सुकमा। छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने प्रेस क्लब सुकमा में प्रेस वार्ता कर कहा कि समाज की हर शोषित,वंचित,पीडि़त महिलाओं को अब महिला आयोग के माध्यम से न्याय मिलेगा,उन्होंने अपनी नियुक्ति को लेकर प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त करते हुए सुकमा के सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया का मुझे हमेशा सहयोग मिला है और आज मैं जिस स्थान पर हूँ उसमें मीडिया का भी बहुत बड़ा योगदान है,उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में सुकमा जिले के साथ साथ बस्तर संभाग में यदि किसी महिला या बालिकाओं के साथ कुछ गलत होता है तो मैं स्वत: संज्ञान में लेकर उन्हें न्याय दिलाऊंगी, बस्तर संभाग के बालिका होस्टल एवं आँगनबाड़ी केंद्रों पर रहेगी विशेष नजर दीपिका ने यह भी कहा कि प्रेस के माध्यम से अन्य सूत्रों से बालिका हॉस्टल की स्तिथि की जानकारी मिलती रहती है जिसमें उनके स्वास्थ्य के साथ साथ उनकी सुविधाओं को लेकर मेरी विशेष नजर रहेगी क्योंकि हमारे बस्तर में अधिकांश हॉस्टल में आदिवासी बालिकाएं रहकर अध्ययन कर रही हैं जो स्वभाव से संकोची होने के कारण व जानकारी के अभाव में जो शासन उन्हें सुविधा मुहैया करवा रही है उसकी जानकारी नहीं रहती और इसका फायदा अन्य लोग उठाते हैं ऐसे लोगों को सही दिशा में लाना व बस्तर संभाग के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों का भी लगातार दौरा कर उनकी स्तिथि सुधारना एवं सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर उसमें शासन के द्वारा दी गई सुविधा का कितना लाभ हमारे बच्चे ले रहे हैं उनका निरक्षण कर उसकी स्तिथि सुधारना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
महिला जेल में महिलाओं की स्थिति पर फोकस
दीपिका ने यह भी कहा की महिला जेल में सजायाफ्ता या विचाराधीन महिला कैदियों से भी लगातार मिल कर उनका हाल जानकर महिला जेल की स्तिथि सुधारना भी मेरी प्राथमिकता में रहेगा दीपिका ने यह भी कहा कि मैं समस्त शासकीय कार्यालय सेवा दे रही महिला कर्मचारियों से भी कहना चाहती हूं कि किसी भी प्रकार से यदि आपका शोषण हो रहा है तो मुझे अपनी बहन,बेटी समझ कर तत्काल बताएं यदि मुझ तक आपकी बात पहुंचती है तो निश्चित ही आपके साथ न्याय होगा साथ ही यह भी कहा की जल्द ही एक मोबाइल नम्बर भी सार्वजनिक किया जावेगा जिसमें वो सातों दिन चौबीस घण्टे काल करके अपनी समस्या बता सकते हैं जिसे मैं संज्ञान में लेकर राज्य महिला आयोग के माध्यम से निराकरण करूँगी ।