बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियो की संरक्षित व सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी संदर्भ में रेल कर्मचारियों के साथ ही साथ रेलवे से जुड़े सर्वसंबंधितों को अग्निशमन उपकरण का प्रयोग करने में दक्ष बनाने हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से रेलवे के संपर्क में आने वाले सभी को आग से संबंधित आपात स्थितियों में उचित तरीके से प्रतिक्रिया देने की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। जिससे वे आग से संबंधित आपात स्थितियों में उचित तरीके से अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर सकेंगे तथा स्टेशनों में बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
इस क्रम में आज 08 नवंबर 2024 को वाणिज्य विभाग के स्पेशल सेल की टीम द्वारा बिलासपुर स्टेशन में स्टेशन सहायकों को अग्निशमन यंत्र के उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान अग्निशमन से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी और सुझाव साझा किए गए। इसके साथ ही स्टेशन सहायकों को आग लगने की स्थिति में उचित कदम उठाने, आग को रोकने के उपाय, और विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों का सही तरीके से उपयोग करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित सभी स्टेशन सहायकों को आग बुझाने के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन दिखाया गया और अभ्यास भी कराया गया 7 आग को नियंत्रण नहीं कर पाने की स्थिति में पास के अग्निशमन केन्द्रों को संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नं. 112 को मुंह जुबानी याद रखने की भी सलाह दी गई। इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से संभावित खतरों से निपटने में मदद के साथ यात्री सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।