खरसिया। नियमित गतिविधि के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंड़तराई में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता कार्य करते हुए विद्यालय परिसर की साफ सफाई कर श्रमदान किया।
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जिला मुख्य संगठक भोजराम पटेल और विद्यालय प्राचार्य सुधीनराम भगत के निर्देशानुसार और कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में लगातार नियमित गतिविधि अंतर्गत स्कूल परिसर सहित गांव की गलियों, तालाब में बने पचरी, सार्वजनिक हैंडपंप के आसपास आदि स्थानों की साफ सफाई करने के साथ ही अन्य रचनात्मक कार्यक्रम समय समय पर किए जाते हैं। इसी के तहत 7 नवंबर को भी रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों ने विशेष अभियान चलाकर पूरे विद्यालय परिसर की साफ सफाई की। इसके तहत विद्यालय के आसपास के खरपतवारों की सफाई की गई। स्वच्छता कार्य पश्चात कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार पटेल द्वारा स्वयंसेवकों को आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विशेष शिविर के पूर्व की जाने वाली तैयारी के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दिया गया।