सारंगढ़। जिले में हो रहे ईसाई धर्मान्तरण की बढ़ती घटनाओं के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने एक सभा के माध्यम से एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक किशन गुप्ता के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें मंच के अन्य प्रमुख कार्यकर्ता जैसे सहसंयोजक शत्रुघ्न जायसवाल, मनबोधसाहू, करण पटेल, विश्वनाथ और राघव जी भी उपस्थित थे। ज्ञापन में हिंदू जागरण मंच ने कोतरी तहसील सारंगढ़ में होली ट्रिनिटी मिनिस्ट्री द्वारा आयोजित एक सभा पर आपत्ति जताई, जो उनके अनुसार धर्मान्तरण के उद्देश्य से की जा रही है। मंच ने एसपी से इस सभा पर रोक लगाने और ऐसे कार्यक्रमों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
एसपी ने हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर गंभीरता से ध्यान देते हुए मंच के सभी कार्यकर्ताओ को आश्वासन दिया कि इस तरह की गैर कानूनी गतिविधियों परसख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने हिंदू जागरण मंच की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, आप समाज के हित में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। इसी प्रकार प्रशासन को सहयोग देते रहें और समय-समय पर सूचनाएं प्रदान करते रहें। एसपी ने हिंदू जागरण मंच के जिला कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा की जिले में इस प्रकार की अवांछनीय गतिविधियाँ न हो सकें। ज्ञापन के दौरान मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने एसपी के इस आश्वासन का स्वागत कर प्रशासन को सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।
धर्मान्तरण पर रोक लगाने हिंदू जागरण मंच ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
