सारंगढ़ । के सर्व हिंदू समाज के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । होली ट्रिनिटी मिशनरी के माध्यम से हिंदुओं को धर्मांतरण करने की आशंका जताई गई है । यह कार्यक्रम कोतरी भटगांव मैं 14 नवंबर और 15 नवंबर को होना है,इसके अलावा एक अन्य कार्य क्रम होली ट्रिनिटी मिशनरी समय पर ग्राम कमलानगर, सहसपुर, बैगीनडीह, अंचल के कई क्षेत्रों में चोरी छुपी कार्यक्रम लगातार जारी है ।ज्ञापन में कहा गया है कि – ऐसे कार्यक्रमों में पादरियों , ईसाई धर्म प्रचारकों द्वारा योजना बध्द तरीके से धर्मांतरण करवाया जाता है ।इसको लेकर सर्वहिंदू समाज जिला कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किये जिसमें कार्यक्रम की अनुमति को रद्द करने की मांग की गई । इस कड़ी में सारंगढ़ पुलिस को भी ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि – सारंगढ़ जिले में हो रहे धर्मांतरण को रोकने , सनातन संस्कृति को बचाने हेतु है तो ऐसे आयोजनों का रोका जाना आवश्यक है ।धर्मांतरण के विरुद्ध ठोस कानून न होने एवं सबूत के अभाव के कारण यह संगठन गरीब हिंदू परिवारों को धर्मांतरण की और ले जा रहे हैं । ज्ञापन में शासन प्रशासन से आग्रह किया गया है कि – इस कार्यक्रम को न होने दिया जाए,अन्यथा सभी हिंदू समाज और संगठन इन कार्यक्रमों को बंद करवाने के लिए बाध्य होंगे और आगामी दिनों में आंदोलन भी किया जाएगा । ज्ञापन के समय विश्व हिंदू परिषद के विष्णु प्रपन्न आचार्य, दुर्गा वाहिनी की अनुपमा केसरवानी दिशा यादव , मनीषा मघरिया, हेमंती भारती , दिलीप साहू, तुलाराम सोनवानी, नयन बेहार , सूरज गुप्ता , धर्मेंद्र भारद्वाज,जितेश जायसवाल एवं सतीश यादव उपस्थित रहे ।