रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण उपचुनाव में प्रचार करने निकले बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के खिलाफ जनता का गुस्सा फूटा है। सुनील सोनी भाठागांव क्षेत्र में प्रचार करने निकले थे, यहां लोग चारागाह की 67 एकड़ जमीन पर हुए कब्जे को लेकर नाराज थे। लोगो ने कहा कि आपकी सरकार रहने के बाद भी हमारी नहीं सुनी गई। सुनील सोनी लोगों को शांत कराते रहे लेकिन जनता नाराजगी जाहिर कर विरोध करती रही। सोमवार दोपहर की इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भूपेश बघेल ने भी इसे शेयर कर लिखा है कि रायपुर दक्षिण की जनता ने तो भाजपा के निष्क्रिय प्रत्याशी को पानी पिला दिया। सुनील सोनी की माने तो वहां जमीन विवाद खत्म हो चुका है। गांव वाले शांति से बात कर रहे थे, तभी तीन कांग्रेसी सामने आकर भीड़ को भडक़ा रहे थे। वहां की फिजा बिगाडऩे का काम कर रहे हैं। पूर्व सीएम के ट्वीट पर बोले- भूपेश ने लोगों को परेशान किया, जमीनों पर कब्जा करवाया है, इसलिए आज ऐसी स्थिति हुई है।
रायपुर के भाठागांव स्थित चारागाह की 67 एकड़ जमीन में हेराफेरी हुई थी। जमीन किसानों ने चारागाह के लिए दी थी, लेकिन चार किसानों ने पुराने रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर जमीन का बंटवारा करते हुए अपने नाम करवा लिया और उसे बेच दिया। लोगों ने बताया कि 67 एकड़ चारागाह की जमीन में 4 एकड़ पर स्वामी आत्मानंद बिन्नी बाई सोनकर स्कूल बना हुआ है, बाकी 63 एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है। इस जमीन को अपने नाम कराने के बाद चार किसानों ने जमीन का कारोबारी से सौदा किया था। सारी जमीनें 150 से ज्यादा किसानों के नाम पर थीं।