बिलासपुर। रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है। इसी कड़ी में आज दिनांक 05 नवम्बर’2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 06 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा के द्वारा सम्मानित किया गया।
बिलासपुर रेल मण्डल के लोको पायलट (मेल एक्सप्रेस) श्री सर्वेश्वर साहू ने दिनांक 13 अक्टूबर, 2024 को परमालकसा–राजनांदगांव सेक्शन के मेन लाइन पर ट्रेन संचालन के दौरान दो रेल पटरियों के बीच रेल स्तर में अंतर देखकर तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाए और वहाँ से गुजरते समय उन्हें भारी झटका महसूस हुआ। तत्पश्च्यात इन्होने आवश्यक सावधानी बरतते हुए टीएलसी/नागपुर और स्टेशन मास्टर/ परमालकसा को सूचित किया और ये सुनिश्चित किया कि पीछे से किसी भी ट्रेन को आने की अनुमति न दी जाए। इसके उपरांत पूरी ट्रेन की जांच की गयी, लेकिन ट्रेन में कोई खराबी नहीं पायी गयी परंतु घटनास्थल की जांच करने पर रेल-फ्रेक्चर का पता चला। रेल-फ्रेक्चर के उचित मरम्मत के बाद उस रेल लाइन पर रेल परिचालन पुन: सुचारु रूप से बहाल किया गया। श्री सर्वेश्वर साहू के सूझबूझ के कारण रेल-फ्रेक्चर की पहचान हुई जिससे कि एक संभावित रेल दुर्घटना को टाला जा सका और इनकी सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
दिनांक 12 सितम्बर, 2024 को सीनियर ट्रेन मैनेजर, श्री ब्रह्म देव पंडित द्वारा लॉन्ग हॉल मालगाड़ी के सेकेंड पार्ट की जिम्मेदारी संभालते हुए ट्रेन रोलिंग के दौरान हैंगिंग पार्ट सब रोड को टूटकर लटकते हुए देखा। इन्होने तत्काल इसकी सूचना दी और कैरिज एंड वैगन विभाग द्वारा सुधार कार्य करवाकर ट्रेन का सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करवाया गया। इस प्रकार ब्रह्म देव पंडित के सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
इसी प्रकार दिनांक 10 अक्टूबर, 2024 को बिलासपुर रेल मण्डल, जयरामनगर के कनिष्ठ अभियंता श्री राहुल सिन्हा, ट्रैक सर्किट (चौथी लाइन) के फेल्योर की सूचना पाकर अपने सहायक स्टाफ़ के साथ फेल्योर अटटेंट करने पहुँच कर अवलोकन के पश्चात उस ट्रैक सर्किट में रेल फ्रेक्चर पाया, इसकी सूचना इन्होने तत्काल ऑन ड्यूटि स्टेशन मास्टर एवं कंट्रोल रूम को दी। इसके उपरांत, रेल-फ्रेक्चर के उचित मरम्मत के बाद उस रेल लाइन पर रेल परिचालन सुचारु रूप से पुन: बहाल किया गया। इस प्रकार श्री राहुल सिन्हा की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
बिलासपुर मंडल के श्री योगेंद्र सिंह, यातायात सहायक-1/ घुंघुटी/ ने दिनांक 12 अक्टूबर, 2024 को स्टेशन मे ड्यूटी के दौरान ट्रेन जब स्टेशन से गुजऱ रही थी तो इंजन से 11वें वैगन मे इन्होने हॉट एक्सल देखा एवं सर्वसंबन्धित को सूचित किया, जिसके उपरांत ट्रेन को नियमनुसार सुरक्षित प्रक्रिया अपना कर आगे के लिए रवाना किया गया। इस प्रकार श्री योगेंद्र सिंह की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई। इसी प्रकार नागपूर रेल मण्डल में दिनांक 06 अक्टूबर, 2024 को ट्रैक मेनेटेनर-2 सालेकासा श्री जय प्रकाश कुमार, सालेकसा-दारेकसा सेक्शन के बीच लेवल क्रॉसिंग नं.- 484 पर ड्यूटी के दौरान अप मालगाड़ी पार करते समय इन्होने देखा कि इंजन के पहिए से चिंगारी निकल रही है। इन्होने तुरंत ही उप स्टेशन अधीक्षक /दरेकसा को सूचित किया, जिसके बाद ट्रेन को सालेकसा में रोक कर कैरिज एंड वैगन स्टाफ द्वारा ट्रेन की जांच करने पर इंजन में हॉट एक्सल का पता चला। तत्पश्च्यात निर्धारित प्रक्रिया द्वारा सुधार कार्य करने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया। इस प्रकार श्री जय प्रकाश कुमार की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
इसी प्रकार नागपुर मण्डल में दिनांक 22 सितम्बर, 2024 को, ड्यूटि के दौरान ट्रैक मेनेटेनर-2 श्री भोजराज लहानु साखरे ने लेवल क्रॉसिंग नंबर 515, पर गंगाझारी-कचेवानी खंड के बीच डाऊन दिशा में मालगाड़ी पार करते समय देखा कि मालगाड़ी के ब्रेक वैन से 10वें वैगन के पहिये से चिंगारी निकल रही है। इन्होने तुरंत उप स्टेशन अधीक्षक / गंगाझारी को सूचित किया। स्टेशन अधीक्षक ने ट्रेन को गंगाझारी में रोक दिया और कैरिज एंड वैगन स्टाफ द्वारा ट्रेन की जांच के बाद उस वैगन में हॉट एक्सल का पता चला जिसके बाद निर्धारित प्रक्रिया द्वारा सुधार कार्य करने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया। इस प्रकार श्री भोजराज लहानु साखरे की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई। संरक्षा कोटि के कर्मचारी को सम्मानित किए जाने के अवसर पर अपर महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।