रायगढ़। जिले में बीजेपी के 23 मंडल में चुनाव करवाने के लिए जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। सभी मंडलों के लिए चुनाव अधिकारी के साथ ही 2-2 सहयोगी भी बनाए गए हैं। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, गिरधर गुप्ता, गुरुपाल भल्ला, विवेकरंजन सिन्हा, विकास केडिया, अरूणधर दीवान सहित 23 पदाधिकारी और उनके साथ 2-2 सहयोगी भी बनाए गए हैं।