रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल से हर वर्ष दिवाली महापर्व की खुशी में समाज के जरुरतमंद लोगों को दिवाली सामाग्री का उपहार दिया जाता है। क्लब के सदस्यों ने अपनी इस सामाजिक परंपरा का निर्वहन करते हुए विगत दिवस छोटी दिवाली के दिन रायगढ़ रोटरी ग्रेटर के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल व अध्यक्ष नीरज गुप्ता के विशेष मार्गदर्शन में शहर के नटवर स्कूल स्थित रोटरी चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया।
जरुरतमंद लोगों के चेहरे खिले
समाज के सभी लोगों के साथ दिवाली की खुशी को शेयर करने के पवित्र उद्देश्य से रोटरी चौक में शाम पांच बजे कार्यक्रम का आयोजन किया व रोटरी चौक को दीपों से खूबसूरत ढंग से सजाया गया था। जिसकी खूबसूरती देखते ही बनी। वहीं दीप प्रज्वलन और पूजन के पश्चात क्लब के सभी सदस्यों ने समाज के जरुरतमंद लोगों को उपहार देने के लिए विशेष कार्यक्रम किया गया। इसके अंतर्गत सभी जरुरतमंद लोगों को क्लब के सदस्यों ने दिये, पटाखे मिठाई एवं सजावट के समान का वितरण किया। जिसे पाकर उनकी आँखें खुशी से नम हो गई। वहीं क्लब के सभी सदस्यों के इस नेक पहल शहरवासियों ने हृदय से सराहना की।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में रायगढ़ क्लब के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुबोध खिरवाल, जयंत श्रीवास्तव, कल्पेश पटेल, सरस गोयल, मनीष शुक्ला, रुद्र पटेल, प्रो रामजीलाल अग्रवाल,उत्पल जायसवाल, तुषार जायसवाल, विवेक डनसेना, रोशन अग्रवाल, प्रदीप आशाराम, बलबीर टुटेजा, मनोज बेरीवाल, राजा टॉक, उमेश थवाईत, मनीष अग्रवाल, अनुराग विजयवर्गी, महेश अग्रवाल, अजय बेरीवाल, विमल मित्तल, गिरधर खेमका, प्रशान्त सक्सेना, कमल चौधरी, विंकल छाबड़ा, सूरज जायसवाल, प्रमोद पटेल, सूरज अग्रवाल, नयन अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अजय संथालिया, विनोद अग्रवाल, पवन मित्तल, मनीष जायसवाल, साहेब सिंग, किशोर बंसल, बबलू जायसवाल, संजय बंसल, नीरज गुप्ता अजय केडिया, विजय अग्रवाल सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
समाज के जरुरतमंद लोगों को दिया गया दिवाली का उपहार
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल
