रायगढ़। लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन ने फूड फॉर हंगर कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का आयोजन बूढी माई दिव्यांग व अनाथ आश्रम में किया गया। अध्यक्ष पुरंजन पटेल ने बताया कि लॉयन राजेश अग्रवाल बब्बल के द्वारा फूड फॉर हंगर के तहत एक माह की समस्त राशन दाल सब्जी व अन्य खर्च हेतु राशि प्रदान की गई व उन्होंने आगामी 11 माह की राशन खर्च हेतु लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के मेंबर होने के नाते पूरे 1 वर्ष का राशन खर्च उठाने की घोषणा की। जो हर माह संस्था को लायंस राजेश अग्रवाल जी बबल द्वारा प्रदान की जाएगी अर्थात पूरे एक वर्ष का खर्च लायंस राजेश अग्रवाल जी बबल के द्वारा उठाई जाएगी। वहीं लॉयन राजेश अग्रवाल बब्बल ने कहा कि आज मैं ऐसी संस्था में उपस्थित हुआ हूं और ऐसी संस्था के संचालक कुमारी संतोषी यादव जो एक देवतुल्य के रूप में कार्य कर रही हैं। ऐसे दिव्यांग और अनाथ बच्चों की सेवा के लिए सहयोग करूंगा, आज मेरे आंखों में आंसू आ गए। मैं एक साल की पूरी राशन खर्च को वहन करने की घोषणा करता हूं प्रति माह मेरे द्वारा समय पर राशन व अन्य खर्च हेतु मैं स्वयं उपस्थित होकर सहयोग करूंगा। अंत में राजेश अग्रवाल ने कहा कि मैं ऐसे देवतुल्य कुमारी संतोषी यादव जो यहां की संचालिका है को नमन करता हूं। वहीं इस कार्यक्रम में डीएसपी अभिनव उपाध्याय नगर पुलिस अधीक्षक व उनकी धर्मपत्नी, श्रीनाथ त्रिपाठी टी आई थाना कोतरा रोड व उनके समस्त स्टाफ, लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन से उपस्थित सदस्य, लॉयन पुरंजन पटेल अध्यक्ष, लॉयन राजेश अग्रवाल (बब्बल) लॉयन शिव शंकर अग्रवाल, लॉयन गोपाल बापोडिया, लॉयन मनोज कुमार अग्रवाल (मुन्नू) लॉयन बंटी चौधरी सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।