रायगढ़। जिले में दो अलग-अलग हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। पहले मामले में एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे मामले में एक युवक ट्रैक्टर से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला छाल थाना और लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, छाल थाना क्षेत्र के हाटी में रहने वाला अनुदीपक लकड़ा ने थाने में सूचना दी। उसका बड़ा भाई आसमिन लकड़ा (35) शासकीय उच्चतर माध्यमकि विद्यालय फगुरम जिला सक्ती में बाबू के पद पर पदस्थ था, जो ग्राम हाटी से रोजाना काम पर आना जाना करता था।
अनुदीप लकड़ा ने बताया कि सोमवार को आसमिन लकड़ा अपनी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था, तभी शाम को 7 बजे फोन से उसे सूचना मिली कि तरेकेला पुलिया के पास उसके बड़े भाई का एक्सीडेंट हो गया है।
अज्ञात वाहन चालक ने मारी टक्कर
इसके बाद वह तत्काल मौके पर पहुंचा। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मारी है। इससे उसके सिर, गला के अलावा शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट पहुंची है, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। वहीं उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर से गिरकर ड्राइवर की हुई मौत
दूसरी घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। बाकारूमा का रहने वाला गौरीशंकर राठिया 30 साल ड्राइवरी का काम करता था। गांव के विक्की सारथी के ट्रैक्टर को 6 महीने से चला रहा था। सोमवार की शाम को गौरीशंकर ट्रैक्टर में रेत लोड कर राजपुर गया था। वहां से लौटते वक्त राजपुर बाथनपारा के पास पहुंचा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। इसकी वजह से ड्राइवर ट्रैक्टर से गिर गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे इलाज के लिए राजपुर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे लैलूंगा रेफर कर दिया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच तेज कर दी है।
सडक़ हादसे में 2 लोगों की हुई मौत
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत तो ट्रैक्टर से गिरे ड्राइवर ने दम तोड़ा
