बरमकेला। बाजार धनतेरस को लेकर गुलजार है। जिससे बरमकेला धनतेरस बाजार में शुभ मुहूर्त पर लोगों ने अपने-अपने जरूरत के सामानों की खूब खरीदारी कर रहे है। नगर सहित ग्रामीण अंचल के लोगों ने अपनी आर्थिक क्षमता के अनुरूप मनपसंद और जरूरत के सामानों की खरीददारी की। धन, वैभव, यश, लक्ष्मी, प्रगति, उन्नति, सुख-शांति की कामना को लेकर धनतेरस के दिन सामानों की खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ बाजार में उमड़ी है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपने जरूरत के अनुरूप सामानों की खरीददारी की। जिसमें सोना-चांदी के जेवरात, छोटे-बड़े वाहन, इलेक्ट्रानिक सामान की खरीदारी हुई। बरमकेला नगर में एक से बढक़र एक सजी दुकानें लोगों को अपनी ओर आकर्षिक करते हुए ग्राहकों को लुभा रही है। ऐसा लग रहा था मानो दीपावली से पहले पूरा बाजार रौशन हो गया है। वाहनों की खरीदारी भी समान्य है।
धनतेरस बाजार में पहुंचे लोग सोने-चांदी के सिक्के के साथ-साथ वाहनों तक की खरीदारी करते देखे गए। बाजार में उमड़ी भीड़ का एक बड़ा समूह बर्तन दुकानों पर जमा रहा । लोग अपने घरेलू प्रयोग में आने वाले बर्तनों की खरीदारी जमकर की। डिनर सेट, चम्मच सेट के अलावा थाली, ग्लास, कटोरा, प्लेट आदि के सेट खरीदते देखे गए। लोग सोने, चांदी, वाहन, और बर्तनों की खरीदारी करते नजर आए। व्यापारीयों ने बाजारों को धनतेरस व दीपावली के लिए सजाया था। सुबह से ही दीपावाली पर्व को देखते हुए पिछले कई दिनों से शराफा व्यापारी अरुणकुमार स्वर्णकार रुचि ज्वेलर्स एवं गोपाल अग्रवाल पूजा ज्वेलर्स धमेंद्र वर्मा धरम ज्वेलर्स द्वारा अपनी प्रतिष्ठान को प्रमुख बाजारों को सजाया हुआ था। धनतेरस पर लोगों ने सोने, चांदी, वाहन, बर्तन के साथ ही दीपावली पर्व को लेकर विभिन्न सामानों की खरीदारी की। व्यापारीयों ने बताया कि दीपावली पर बाजारों को सजाया गया है। वहीं, त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला एसपी के निर्देश पर जगह-जगह पुलिस गश्त करती रही। लोगों को सुरक्षा प्रदान करते रहे।