रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ में मारपीट की घटना सामने आई है। खेत की ओर हाथी तो नहीं आए, इस बात की जानकारी पूछने पर तीन लोगों ने मिलकर ग्रामीण की लात घूसों से पीट दिया और उसके साले का सिर फोड़ दिया। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने जुर्म कायम किया है। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक जमरगी डी का रहने वाला शोभन राठिया (34) का खेत चांदीडांड में है। शनिवार की शाम को वह अपने खेत में पानी का मोटर पंप लगाने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में सागौन बाड़ी के पास रोड किनारे प्रेमनगर धरमजयगढ़ का रहने वाला सोनू यादव अपने दो साथियों के साथ शराब पी रहा था। उसे देखकर शोभन ने जानकारी मांगी कि खेत तरफ हाथी तो नहीं हैं।
इससे सोनू बाद में बताते हैं कहकर अपने साथियों के साथ शराब का सेवन करने लगा। तब शोभन अपने खेत चले गया और कुछ देर बाद मोटर पंप चला कर लौट रहा था। इसी दौरान सोनू यादव हम लोग वन विभाग के दिख रहे हैं, कहते हुए अपने दोनों साथियों के साथ उसे जान से मारने की धमकी देते हुए लात घूसों से उसकी जमकर पिटाई करने लगे।
सिर से खून निकलता देख भाग गए आरोपी
जीजा के साथ हो रही मारपीट को देखकर शोभन का साला जागेश्वर राठिया उन्हें देखकर बीच बचाव करने लगा। तब सोनू व उसके साथी शोभन को छोडक़र उसके बड़साला जागेश्वर की पिटाई शुरू कर दी और पास पड़े डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा। सिर से खून निकलता देख तीनों आरोपी वहां से भाग निकले।
थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई
इसके बाद किसी तरह दोनों इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां जागेश्वर को उपचार के लिए भर्ती कराया। घटना के बाद घायल शोभन ने मामले की सूचना थाना में दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पतासाजी की जा रही है।