रायगढ़। पिछले पांच वर्षो से दिब्य शक्ति संस्था चमड़ा गोदाम व आदर्श नगर में जाकर ‘हर घर दिवाली, घर-घर दिवाली’ का आयोजन करते आ रही है। रेाजी-मजदूरी करने वालों के इस मोहल्ले में संस्था द्वारा त्यौहार से संबंधित उपहारों का वितरण किया जाता है। जिससे गरीब तबके के लोग रौशनी के त्योहार को धूमधाम से मना सके।
दिव्य शक्ति संस्था की प्रमुख सदस्य कबिता बेरीवाल ने विगत पांच वर्ष पूर्व यह कार्यक्रम के आयोजन की शुरूआत की थी, जिसमें उन्होंने शहर के दो ऐसे मोहल्ले चुने, जिसमें रोजी-मजदूरी करने वाले गरीब तबके के अधिकांश लोग रहते हैं। इस आयोजन से शहर के कुछ समाजसेवी महिलाओं ने भी जुडक़र अपनी हिस्सेदारी निभाती आ रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिब्य शक्ति संस्था ने समाजसेवी महिला श्रीमती संतोष बसंल ने कार्यक्रम की अगुआई की और संस्था के सदस्य कबिता बेरीवाल, संतोष केडिय़ा, लवीना मित्तल सहित अन्य महिलाओं के साथ आदर्श नगर व चमड़ा गोदाम मोहल्ले में पहुंची। संस्था के सदस्यों ने सबसे पहले तो सभी को रौशनी के त्यौहार दिपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उसके बाद तहेदिल से निर्धन परिवारों को दिवाली के उपहार के रूप में दिया,बाती, तेल, पटाके, रंगोली ,मिठाई, साड़ी जैसी बहुत सारी सामग्री का वितरण किया। यही नहीं बच्चों को खिलौने, कपड़े व बिस्कुट और नमकीन के पैकेट्स दिया। उपहार पाकर उनके चेहरों पर खुशी देखी गई। इसी दौरान श्रीमती संतोष बंसल, संतोष केडिया एवं लवीना मित्तल के द्वारा सभी को आने वाले ठंड को देखते हुए कंबल वितरण भी किया। बताया जाता है कि हर साल दिवाली के एक महीना पहले से ही चमड़ा गोदाम से लोगों के फ़ोन आने लग जाते हैं, दिव्य शक्ति संस्था के सदस्य बहुत सुंदर तरीक़े से सामान को सजाकर ले जाते हैं सामान पाकर उनको ख़ुश होते देख सभी का मन भाव विभोर हो जाता है।
हर घर दिवाली,घर-घर दिवाली
चमड़ा गोदाम एवं आदर्श नगर के 58 परिवारों को दिया दीवाली में उपहार, समाजसेवी श्रीमती संतोष बंसल ने कंबल भी बांटे
