भिलाईनगर। पुलिस ने डकैती एवं चोरी की घटना का माल खपाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 50 लाख रुपए के सोना चांदी की सिल्लिया, सोना चांदी गलाने खोलने की मशीन भी बरामद की है। अंजोरा थाने के अंतर्गत आने वाले रसमडा में हुई डकैती एवं नेवई थाना के अंतर्गत आने वाले एनएसपीएल कॉलोनी में हुई चोरी की घटना का माल बरामद किया है। यह पुलिस की बहुत बड़ी सफलता है। उक्त जानकारी आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदत्त करते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि हुई डकैती चोरी को लेकर प्रार्थियों के द्वारा पुलिस पर जिस तरह विश्वास किया गया था। उसके मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने सात एवं आठ जून की रात के दौरान हुई डकैती की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए काफी मशक्कत की और और पुलिस को अंतत: सफलता प्राप्त हुई। इसके लिये आईजी दुर्ग रेंज एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुकर एक टीम का गठन किया गया था। डीएसपी क्राइम हेम प्रकाश नायक के नेतृत्व में उनकी टीम ने एवं अंजोरा स्टाफ द्वारा 120 दिनों तक मध्य प्रदेश में कैंप लगाकर डकैती का माल खपाने वालों को गिरफ्तार किया है। डकैती का माल खपाने वाले आरोपी राजेंद्र कटार निवासी थाना बोरी जिला अलीराजपुर मध्य प्रदेश हाल मुकाम राजा बाग इंदौर के कब्जे से सोने के सिल्लियां 600 ग्राम, चांदी 340 ग्राम जप्त किया गया है। तथा चोरो के माल खपाने वाले एवं अन्य डकैतों से लगातार तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। मामले का विवरण देते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस चौकी अंजोरा थाना पुलगांव के तहत धारा 395 भादवि के तहत दिलीप मिश्रा द्वारा 8 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि बीती रात को गनियारी रोड रसमडा? में उनके मकान दिलीप टिंबर में अज्ञात पांच नकाबपोश अपराधियों द्वारा उनके घर का दरवाजा तोडक़र प्रार्थी एवं उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर उनके हाथ पैर बांधकर अलमारी तोडक़र उसमें रखे करीब 25 तोला सोना के जेवरात सोना व नगदी रकम लगभग 26000 रुपए तीन नग घड़ी जिसकी कीमत रू. 20000 लूट कर ले गए।पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर मामले को विवेचना में लिया।घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा स्वयं घटना स्थल पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण का आरोपियों के पतासाजी करने का निर्देश दिए। इसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)सुखनंदन राठौर सीएसपी दुर्ग चिराग जैन,सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में डीसीपी क्राइम हेमप्रकाश नायक को प्रकरण सौपा गया। एवं निरीक्षक प्रभारी एसीसीयू तापेश्वर नेताम व चौकी प्रभारी अंजोरा अप निरीक्षक राम नारायण सिंह एवं चौकी की एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु लगाया गया। उक्त टीम के द्वारा पूर्व में घटना के तीन आरोपी जगदीश उर्फ कालाभाया, भंगू डावर तथा फूल सिंह चौहान को धार से पकडक़र माल बरामद कर न्यायिक डिमांड पर जेल भेजा था। उक्त प्रकरण में फरार आरोपियो एवं डकैती का माल बरामद करने एवं खरीददार करने वाले की पतासाजी हेतु एसीसीयू व अंजोरा की टीम को धार, झाबुआ, अलीराजपुर मध्य प्रदेश में कैंप कराया गया। जिनके द्वारा डकैती का माल खरीदने वाले कपिल जैन ग्राम बोरी जिला अलीराजपुर एवं प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी दीपक सेगर, अनिल चौहान अनिल बघेल गणपत डावर?के संबंध में जानकारी मिली। और उनकी तलाश की जा रही थी।पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिली कि सोना चांदी के जेवरात आरोपियों से प्राप्त कर कपिल जैन तक पहुंचाने का काम करने वाले आशीष पाटिल ग्राम बोर्ड थाना बोरी जिला अलीराजपुर का रहने वाला है।जो प्रकरण के आरोपी भूरसिंह चौहान की गिरफ्तारी के बाद लगातार फरार हो गया।और वर्तमान समय में गुरु नानक कॉलोनी राजा बाग इंदौर में छुपकर रह रहा था। सूचना पर टीम के द्वारा स्वयं जिम्मेदार बनकर क्षेत्र में किराए के मकान खोजने के बहानेआरोपी के छुपे हुए स्थान की तलाश कर उसेचिन्हित किया। इसकी जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। तत्काल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपपुलिस अधीक्षक क्राइम के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अंजोरा एससीसीयू की एक टीम गठित कर तत्काल इंदौर रवाना किया। इंदौर पहुंचकर पूर्व टीम से संपर्क कर एक साथ गुरु नानक कॉलोनी राजाबाग इंदौर के चिन्हित स्थान पर छापा मारा। इसमें प्रकरण के आरोपी आशीष पटलिया छापे के पूर्व फरार हो गया। आरोपी को पुलिस के आने की खबर लग गई थी। और वह पुलिस के छापा मारने के पहले ही वहां से फरार हो गया। परंतु पुलिस ने उसके सहयोगी राजेंद्र कटार कोमौके से पकड़ा और उसके पश्चातपुलिस ने उससे पूछताछ की। तो उसने बताया कि वह अपने साथ-साथआशीष पटलिया को कपिल जैन के एजेंट का के रूप में काम करता था। उसने बताया कि पुलिस के छापा मारने के पूर्व पुलिस के वाहन एवं पुलिस टीम की फोटो उनके पास पहुंच गई थी। वह आशीष के साथ चोरी लूट डकैती से प्राप्त होना चांदी के गहनों को कपिल जैन के कहने पर ग्राम नरवाली, बोरी, बगोली, गुरडिय़ा वह अन्य ग्रामों में रहने वाले भंगू डावर,जगदीश मोहनिया, भूरसिंह, दिलिप सेगर, अनिल चौहान अनिलबघेल, गणपतडावरव अन्य लोगों को माल देता था।कपिल जैन द्वारा दिए गए सोना चांदी गलाने वाली मशीन से यु सोना चांदी के जेवरात को गलाकर उसकी सिल्ली बनाकर कपिल जैन को देता था। और कुछ को लाने लेजाने एवं गलाने के लिए पारिश्रमिक के रूप में प्रतिदिन के हिसाब से रू. 500 लेता था। आरोपी राजेंद्र कटार के कब्जे से किराए के मकान से पुलिस टीम द्वारा 60 तोला सोना 340 ग्राम चांदी की सिल्लीतथा एक सोना चांदी को गलाने वाली मशीन तथा दो तोलनेवाली मशीन बरामद की। तथा आशीष पटलिया के छुपाने वाले संभावित ठिकाने उसके बहन के निवास की लहरिया थाना अंधेरा जिला धार मध्य प्रदेश में पुलिस द्वारा छापा मारा गया। तो आरोपी वहां से भी फरार हो गया। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई में डीएसपी क्राइम हेमप्रकाश नायक के नेतृत्व में निरीक्षक तापेश्वर नेताम, उप निरीक्षक राज नारायण सिंहधुर्वे, सहायक उप निरीक्षक गोपेश्वर प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह, आरक्षक आर बालमुकुंद साहू, विक्रांत यादव,आर बृजमोहन सिंह, योगेश चंद्राकर आर भोवश पटेल, महिला आरक्षक आरती सिंह की अहम भूमिका रही है। आईजी ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है। पत्रवार्ता में शहर एसएसपी सुखनंदन राठौर, एसएसपी दुर्ग अभिषेक झा, सीएसपी दुर्ग चिराग जैन, सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी भी उपस्थित थे।