पखांजुर। विकासखंड कोयलीबेड़ा के बांदे तहसील अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतो के अंतर्गत प्राथमिक शालाओं में संध्याकालीन उल्लास कार्यक्रम मे नवसाक्षरो को स्वसेवक शिक्षको के द्वारा अध्यापन कार्य कराया जा रहा है जिसका निरिक्षण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी देव कुमार शील, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अमिताभ सरकार, खंड स्रोत समन्वयक बिप्लव बनर्जी, बांदे टीम प्रभारी अवध हारमे, उल्लास कार्यक्रम बांदे तहसील प्रभारी नरेंद्र खरे के द्वारा उल्लास केंद्र ग्राम पी. व्ही. 78,ग्राम पी. व्ही. 76,ग्राम पी. व्ही. 80 ग्राम सावेर, सावेर प्राथमिक शाला भवन उल्लास केंद्र व्हीटीएस के साथ स्वयं सरपंच सुश्री मानी मंडावी ने नव साक्षरों को कापी के साथ पेन वितरण कर सभी का उत्साह वर्धन किया, स्वयं खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्राम पी. व्ही. 78 में नवसाक्षरो को पुस्तक मे दिया चित्र कहानी के माध्यम से कहानी सुनाया गया बता दें इस समय परलकोट क्षेत्रों के सभी गांव मे सभी लोग धान फसल की कटाई और मिंजाई में खेती किसानी कार्य में व्यस्त है, फिर भी महिलाए पुरूष समय निकाल कर अध्यापन कार्य कर रहे हैं निरिक्षण के द्वौरान संकुल समन्वयक श्री स्वपन मंडल मरोड़ा 01 उपस्थित रहा।इस दौरान उल्लास कार्यक्रम विकास खंड नोडल श्री सरकार ने कहा आगामी दिवसो मे सभी उल्लास केंद्रों का उच्च अधिकारी, कर्मचारी द्वारा सतत निरीक्षण किया जाएगा