रायगढ़। अघोर गुरु पीठ बनोरा के तत्वाधान में आज नेत्र जांच शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के कर कमलों से परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु की आरती के पश्चात अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में लोइंग बलेरिया, डूमरपाली, नवापारा, साल्हेओना, दुमरमुडा महापल्ली, कोसमपाली, कोतरलीया, मनुवापाली, भोजपाली,लुहमई बहाल (उडि़सा),खैरपाली, टेरम से आए 125 मरीजों का नि:शुल्क जाँच की गई। जिसमे महिला 54 एवम पुरुष 71 थे। मरीजों की जांच नेत्र विशेषज्ञ ड्रॉक्टर आर.के. अग्रवाल द्वारा की गई। 71 मरीजों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया । 50 मरीज़ों की नेत्र जांच कर उनकी आवश्यकता नुसार चश्मा बनवा कर अगले शिविर के दौरान प्रदाय किया जायेगा। 33 मरीजों को नेत्र जांच कर नेत्र संबधी दवाई दी गई। जांच के दौरान 32 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले ऐसे मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सको से उचित परामर्श लेने हेतु सलाह दी गई।अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा रायगढ़ के तत्वाधान में अगला नेत्र शिविर 24 सितंबर 2023 को आयोजित होगा ।यह बताना लाजमी होगा कि 2014 तक 12498 लोगो को नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन का लाभ मिला।