रायगढ़। रेलवे स्टेशन के बिलासपुर छोर पर बने पुराने फुड ओवरब्रिज को तोडऩे के लिए शनिवार को डेढ़ घंटे का ब्लाक लिया गया था। जिसके बाद जर्जर ब्रिज को तोडकऱ हटाया गया है।
विगत कुछ महिनों से रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है,लेकिन अभी तक एक भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में रेलवे विभाग द्वारा स्टेशन में नए फुड ओवर ब्रिज व लिफ्ट लगाने का भी काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में विगत कई साल से बिलासपुर छोर पर बने फुडओवर ब्रिज जर्जर हो गया था, जिसे बंद करके रखा गया था, ऐसे में अब विभाग द्वारा एफओबी को विगत तीन-चार दिन से तोड़ा जा रहा था। ऐसे में शनिवार को दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक मेगा ब्लाक लिया गया था, जिससे के्रन के माध्यम से एफओबी को सुरक्षित हटाया गया है। इस दौरान दोपहर में करीब डेढ़ घंटे तक प्लेटफार्म नंबर एक और लाइननंबर दो-तीन बंद रही। ऐसे में अधिकारियों ने बताया कि अब स्टेशन के बीच में नया एफओबी बनाया जाएगा।