रायगढ़। इस बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्याम मंडल द्वारा आयोजित स्वचलित झांकियों का आयोजन 5 से 9 सितंबर पांच दिवसीय रखा गया है। जिसमें उज्जैन के महाकाल के भष्म आरती से लेकर तिरूपति बालाजी के दर्शन होगा। इसके साथ ही बांके बिहारी समेत 20 तहत के मनमोहक झांकियां तैयार की गई है। जो लोगों को बेहद पसंद आएगी। साथ ही इस बार पांच दिवसीय झांकियों का आयोजन रखा गया है। जिससे रायगढ़ जिला के साथ-साथ आसपास के जिला व ओडिशा से भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना व्यक्ति की जा रही है। जिसकी जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान श्याम मंडल के सदस्यों ने दी है।
उल्लेखनीय है कि 28 वें ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला 2023 में विशाल झांकियों के निर्माण की तैयारियां अंतिम चरण में है। कोलकाता के कुमार टोली एवं निमोरा प्रलय आर्ट के मूर्तिकार अपनी कला के द्वारा बेजोड़ कलाकृतियों का निर्माण कर मूर्तियों को जीवंत रूप में सतरंगी छटाओं के साथ प्रदर्शति करने में जुटे हैंं। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि अपनी जीवन्त कला द्वारा सुन्दर साज-सज्जा का कार्य कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। सभी झांकियों को व्यवस्थित एवं कलात्मक ढंग से रखने की परिकल्पना का निर्देशन का कार्य मंडल प्रमुख गुलाब डालमिया, सचिन बसल, कैलाश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राजेश चिराग व मंडल के सभी सदस्यों द्वारा पुरे मनोयोग से कार्यक्रम की सफलता में जुटे है। विशाल पंडाल के भीतर इस वर्ष माता यशोदा से नटखट श्री कृष्ण की निराली अठखेलियां करते हुए एवं सूर्य निगलते हनुमानजी की पारंपरिक चित्ताकर्षक लोक लुभावन झांकी के अलावा अन्य नयनाभिराम झांकियों का भी शानदार प्रदर्शन होगा।
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
पंडाल में विगत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ पहुंचने की संभावना है। जिससे भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्याम मंडल द्वारा पंडाल से लेकर मुख्य द्वार तक करीब 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हंै, जो 24 घंटा चालू रहेगा और इसका रिकाडिंग होते रहेगा। ताकि सब पर नजर बना रहे। इसके साथ ही श्री श्याम मंडल द्वारा पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग बेरीकेट्स तैयार किया गया है। ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आपालकालीन रास्ते भी बनाये गये हैं।
पुलिस की रहेगी तैनाती
इस संंबंध में श्रीश्याम मंडली के प्रचार मंत्री महाबीर अग्रवाल ने बताया कि इस पांच दिवसीय मेले में खासकर श्याम बगीची व श्याम मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेगा। इसके अलावा करीब 50 से अधिक वैलेंटियर भी लगाए जाएंगे, ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।