रायगढ़। कंपनी से काम करके लौट रहे एक कर्मचारी के अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिसे अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी अभिलाष शर्मा पिता मुकुल शर्मा (30 वर्ष) विगत कई साल से चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के पंचवटी कालोनी में रहकर तराईमाल स्थित एनआरव्हीएस कंपनी में सुपरवाईर के पद पर पदस्थ था। जिससे रोज सुबह बाइक से आना-जाना करता था। ऐसे में शनिवार को भी बाइक क्रमांक सीजी-13 एपी8016 से काम करने गया था, जहां ड्यूटी खत्म होने के बाद शाम को वापस लौट रहा था। इस दौरान रात करीब 8 बजे के आसपास रायगढ़-घरघोड़ा एनएच के मां बंजारी मंदिर के पास पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे सडक़ किनारे घायल अवस्था में पड़ा था। वहीं अधेरा होने के कारण कुछ देर बाद राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना डायल 112 को दिया, जिससे डायल 112 की टीम ने उसे उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। ऐसे में रविवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने परिजनों के आने के बाद मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि किसी वाहन से यह हादसा हुआ है। ऐसे में अब पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
आए दिन हो रहे हादसे
उल्लेखनीय है कि रायगढ़-घरघोड़ा एनएच पर दिन हो या रात हमेशा भारी वाहनों की रेलम-पेल लगे रहता है। साथ ही ये वाहन अधिक फेरा लगाने के चक्कर में तेज गति से वाहनों का चलाते हैं, जिसके चलते आए दिन इनके चपेट में आकर छोटे वाहन चालकों का मौत होता है। वहीं पूर्व में शहर से लगे एनएच के कई स्थानों को ब्लैक प्वाईंट घोषित किया गया था, जहां वाहनों के रफ्तार पर नियंत्रण करने की बात कही गई थी, लेकिन अभी भी इस मार्ग पर तेज गति से ही वाहनों का परिचालन हो रहा है। जिसके चलते यह सडक़ आए दिन बेगुनाओं के खुन से लाल हो रही है।
सडक़ दुर्घटना में एनआरव्हीएस कंपनी के सुपरवाईजर की मौत
