रायगढ़. मोबाइल में गेम खेलने को लेकर एक छात्र इस कदर तनाव में हुआ कि किटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे करीब 13 दिन उपचार के बाद भी उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सक्ति जिला के जैजैपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदेली निवासी भीष्म सिदार पिता नवरात्न सिदार (15 वर्ष) कक्षा 9वीं की छात्रा था। जो विगत कुछ दिनों से मोबाइल फ्री-फायर गेम खेलने में इस कदर मसगुल हो जाता था, कि परिजन भी परेशान हो जा रहे थे। जिसको लेकर कई बार परिजनों द्वारा उसे मना भी किया जाता था, जिससे मौका देखकर फिर से लग जाता था। ऐसे में विगत 12 अक्टूबर को उसने दशहरा मेला देखने गया था, वहां से रात में घर आया और सो गया, वहीं 13 अक्टूबर को सुबह करीब 6 बजे उसने कीटनाशक का सेवन कर सो रहा था, इस दौरान उसके परिजन कमरे में गए तो वहां कीटनाशक का स्मैल आ रहा था, जिससे पूछे जाने पर उसने बताया कि सेवन किया है, जिससे उपचार के डभरा अस्पताल ले गए, जहां करीब सप्ताहभर उपचार के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, जिससे डाक्टरों ने 19 अक्टूबर को रायगढ़ रेफर कर दिया, ऐसे में बालाजी मेट्रो अस्पताल में र्भी कर उपचार कराया जा रहा था। जहां सप्ताहभर उपचार के बाद गुरुवार रात को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
फ्री-फायर गेम के चक्कर में छात्र ने किया जहर सेवन
13 दिन उपचार के बाद हुई मौत
