जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर जशपुर जिले के हजारों शिक्षकों ने गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहकर स्थानीय रणजीता स्टेडियम के पास धरना प्रदर्शन किया। जिसका व्यापक असर जिले के स्कूलों में देखने को मिला। शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण अधिकांश स्कूलों में बच्चे खेलते नजर आए।
इस संबंध में मोर्चा के जिला संचालक अजय गुप्ता, विनय सिंह व अनिल श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से बताया कि एलबी संवर्ग के शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना, वेतन विसंगति दूर करने, त्रिस्तरीय क्रमोन्नति/समयमान प्रदान करने, नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन देने सहित देय तिथि से एरियर्स के साथ केंद्र के समान डीए प्रदान करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। इसमें से अधिकांश मांगें वर्तमान सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारण्टी के नाम से शामिल है।
गौरतलब है कि वर्तमान सरकार जब विपक्ष में थी तब सरकार में बैठे यही नेता शिक्षकों के मांगों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंच कर तत्कालीन सरकार पर जमकर निशाना साधते थे और सत्ता में आने के बाद मांगे पूरी करने का संकल्प लेते थे परन्तु जब इनकी खुद की सरकार बन गई तो ये कुम्भकर्णी नींद में सो गए हैं। इसी बात को लेकर शिक्षकों में भारी नाराजगी है।
सरकार को कर्मचारी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने सभा में जमकर हल्ला बोला। साथ ही धरना स्थल से बालाजी मंदिर, महाराजा चौक, बस स्टैंड, पुरानी टोली के रास्ते मुख्य मार्ग होते हुए रैली कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, वित्तमंत्री सहित विभागीय सचिवों के नाम ज्ञापन व मांगपत्र सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।