सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने विगत दिवस सारंगढ़ ब्लॉक के कटेली और छिंद के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कटेली में विद्यार्थियों से कौन सा प्रिय विषय है, पिछले वर्ष में स्कूल के रिजल्ट और गणित कितने विद्यार्थियों के लिए सरल है प्रश्न किए। छात्राओं ने गणित को सरल विषय बताया। कलेक्टर ने कक्षा शिक्षक को उनकी जिम्मेदारी और दायित्व के बारे जानकारी प्रदान करने के लिए कहा। शिक्षक ने जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि कक्षा शिक्षक की जिम्मेदारी है कि वह सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास करे। कमजोर विद्यार्थी को सहयोग के लिए होशियार विद्यार्थियों को प्रेरित करें। स्कूल परिसर की साफ सफाई करने वाले विद्यार्थियों का रिपोर्ट कार्ड बनाएं। कलेक्टर ने स्कूलों की ऑनलाइन उपस्थिति के संबंध में डीईओ और प्राचार्य से चर्चा की। इसी प्रकार कलेक्टर धर्मेश साहू ने छिंद के स्कूल में विद्यार्थियों को कंप्यूटर क्लास में अपना नाम टाइप करने के लिए कहा और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के क्लास को लगभग 7 कंप्यूटर और प्रोजेक्टर को सुसज्जित देखकर प्रसन्न हुए और स्कूल के व्यवस्था को तारीफ की। कलेक्टर ने प्रयोगशाला कक्ष में जाकर वहां के फिजिक्स, बायोलॉजी और केमिस्ट्री के सुविधा का अवलोकन किया। उन्होंने कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षकों और विद्यार्थियों से पढ़ाई के संबंध में बातचीत की। कलेक्टर ने दोनों स्कूलों में विद्यार्थियों से किसी प्रकार की असुविधा के बारे में जानकारी ली। छिंद के स्कूल में छात्राओं ने फिजिक्स के टीचर की व्यवस्था के लिए कलेक्टर को निवेदन किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, बीईओ सारंगढ़ रेशम लाल कोसले, एबीईओ मुकेश कुर्रे, सत्येंद्र बसंत सहित अन्य अधिकारी, पत्रकारगण उपस्थित थे।