कोसीर। अंचल में कार्तिक मास में जगह-जगह अखंड रामायण कथा की भक्तिमय बयार बह रही है और चारों तरफ प्रभु श्रीराम की जय कारा गूंज रही है। इसी कड़ी में महानदी के तट ग्राम भद्रा में भव्य नवधा रामायण का आयोजन किया गया। इस कड़ी में विधायक उतरी जांगड़े,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,विष्णु चंद्रा ब्लाक अध्यक्ष प्रतिनिधि, श्रीमती प्रतिमाविनोदमल्होत्रा सरपंच, पूर्व जस छेदु राम साहू, पूस यादराम महिलाने, डूगराम,अशोकवर्मा पूर्व जस भुवन महिलाने, विजय भारद्वाज पत्रकार राम नारायण महिलाने, पुकराम, कामेश लहरे,सनत चंद्रा, रोहित,सुभाष, अमित, मीना पंच, सोनसाय, पोसराम, संतोष भारती,देव जोलहे, कुसुम बंजारे,व्यास पंडित श्री एनाराम, बरतराम, खेम, बोधराम उपसरपंच, शोभा बंजारे भी शामिल हुए। जहाँ अतिथियों का स्वागत किया गया। विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, अतिथियों ने प्रभु श्री राम जी की पूजा अर्चना कर समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों की मंगल कामना की। संबोधित करते हुए विधायक उतरी जांगड़े ने कहा कि आपके गांव में प्रतिवर्ष भव्य अखंड रामायण आयोजित की जाती है जो खुशी की बात है प्रभु श्री राम जी के कथा सुनने से मन को शांति मिलती है साथ ही सभी इक_ा होकर कथा सुन पूण्य के भागी बनते हैं। साथ ही गांव में भक्तिमय माहौल रहती है ऐसे आयोजन होने से समाज में आपसी भाई चारा बना रहता है आप सब ने वृहद आयोजन किया इस के लिए बधाई के पात्र है। आप सब की मनोकामना प्रभु श्री राम अवश्य पूर्ण करेंगे मैं ऐसी कामना करती हूं।