रायगढ़. पुष्य नक्षत्र से दीपावली तक शहर के सराफा बाजार की रौनक बढ़ गई है। ऐसे में गुरुवार को ज्वेलरी के साथ कपड़ा व आटो मोबाइल दुकानों में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही, साथ ही व्यापारी भी लोगों के मांग के अनुरूप इस बार नए-नए डिजाईन के कपडे व ज्वेलरी लाए हुए हैं, जो लोगों ने खुब पंसद किया और खरीदी भी किया।
उल्लेखनीय है कि ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार पुष्य नक्षत्र में खरीदी करना लाभदायक व अक्षय कारक माना जाता है। इसी मान्यता को लेकर गुरुवार को पुष्य नक्षत्र होने के कारण सोना-चांदी की जमकर लोगों ने खरीदी किया है। जिससे इस शुभ अवसर पर रायगढ़ सराफा बाजार में बड़ा कारोबार हुआ है। वहीं ज्वेलरी व्यवसायियों का कहना है कि गुरुवार से दीपावली त्यौहार शुरू हो गया है, जिससे इस बार धनतेरश व दीपावली तक शहर में अच्छा कारोबार होने का अनुमान है, इसके लिए इस बार तरह-तरह के ज्वेलरी बाजार में आया है, जो लोगों को खुब भा रहा है। वहीं गुरुवार को सुबह से शहर की ज्वेलरी दुकाने खुल गई थी, जिससे लोग भीड़ से बचने के लिए सुबह से ही दुकान पहुंचने लगे थे। इस दौरान लोग अपने हैसियत के अनुसार कोई सोना तो कोई चांदी सहित कपड़ा की भी खरीददारी की है। साथ ही शुक्रवार को भी भी बाजार में अच्छा-खासा भीड़ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। क्योंकि लोगों की उत्सुकता को देखते हुए व्यापारियों में भी काफी उत्साह है।
ज्वेलरी दुकान में शाम को बढ़ गई थी भीड़
गुरुवार को पुष्य नक्षत्र होने से सुबह के समय तो कुछ खास भीड़ नहीं रहा, लेकिन शाम होते ही लगभग ज्वेलरी दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गई। जिससे रात करीब 10 बजे तक लोग खरीददारी करते नजर आए। इस दौरान लोगों का कहना था कि इस मुहूर्त में सोना, चांदी, भूमि, भवन की खरीदारी को बहुत ही शुभ एवं फलदायी माना गया है। जिसके चलते सुबह से देर रात तक शहर की सडक़ों में जाम की स्थिति बनी रही।
इलेक्ट्रानिक समानों का भी बाजार रहा बेहतर
उल्लेखनीय है कि पुष्य नक्षत्र पर इलेक्ट्रानिक बाजार में काफी भीड़ देखी गई, इस दौरान कोई एसी तो कोई फ्रीजर, वाशिंग मशीन, सहित अन्य इलेक्ट्रानिक सामनों की खरीदी की। साथ ही सजावजट के भी सामनों की अच्छा-खासा बिक्री हुआ। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों की अच्छी-खासी बिक्री हुई है। वहीं ज्यादातर लोग वाहनों की बुकिंग भी किया है, जो धनतेरश व दीपावली के दिन खरीदी करेंगे। साथ ही इस साल इलेक्ट्रानिक स्कूटर व बाइक की काफी डिमांड चल रही है, जिसके चलते स्टाक भी भरपुर मंगाया गया है।
क्या कहते हैं व्यवसायी
इस संबंध में ज्वेलर दुकान संचालकों का कहना था कि इस साल सोना-चांदी के भाव में काफी उछाल आया है, जिसके चलते लोग हल्के वजन के ज्वेलरी पसंद कर रहे हैं। इस दौरान रायगढ़़ में गुरुवार को 20 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 67,500, तथा 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 74 हजार तथा 24 कैरेट क्वाईन 81 हजार के आसपास रहा, इसके साथ ही चांदी भी अपना रंग दिखाते हुए 98 हजार पहुंच गया है। जिससे लोगों को खरीदी में थोड़ी समस्या आ रही है।
पूष्य नक्षत्र पर ज्वेलरी व कपड़ों की बाजार में रही धूम
सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों की लगी रही भीड़
