पखांजुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटेबेठिया मैं, समग्र शिक्षा द्वारा संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कृषि ट्रेड के बच्चों द्वारा मिक्स फर्म क्क. ङ्क. 32 पखांजूर में औद्योगिक भ्रमण कराया गया ! इसके तहत मिक्स फॉर्म के अधिकारी श्री तुला राम नाग द्वारा छात्रों को फार्म में हो रही उन्नत खेती के संबंध में जानकारी दी एवं कृषि से सबंधित विभिन्न प्रकार की व्यवसाय तथा रोजगार के बारे में छात्रों को बताया गया ! साथ ही छात्रों ने मैक्स फॉर्म में विभिन्न प्रकार के फसलों का अवलोकन किया एवं उद्यान विज्ञान के अंतर्गत अलग-अलग प्रकार के पौधे मे किस प्रकार से कटिंग, बडिंग, ग्राफ्टिंग, एवं लेयरिंग कैसे करें सीखा इसके पश्चात नर्सरी में पौधे कैसे तैयार किया जाते हैं ! तथा पौधों की देखभाल कैसे करें एवं बाजार में बेचकर किस प्रकार से आमदनी प्राप्त किया जा सकते हैं जानकारी मिली ! यहां भमण स्कूल के प्राचार्य बी.एल. मांडवी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक रतन सिंह के नेतृत्व में कराया गया स्कूल प्राचार्य का कहना है जब से स्कूलों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम का शुरुआत हुआ है तब से बच्चों में कृषि विषय के प्रति रुचि बड़ा है एवं स्कूल परीक्षा परिणाम अच्छा हआ है एवं इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को कृषि के प्रति बहुत अधिक उत्साह एवं मनोबल बढ़ेगा।