बिलासपुर। संरक्षित रेल परिचालन बिलासपुर मंडल की पहली प्राथमिकता है। संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स भी आपदा प्रबंधन, सुरक्षा उपायों और रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी इस भूमिका निर्वहन हेतु मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय द्वारा उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया, ताकि अन्य रेल कर्मी भी पुरस्कृत रेलकर्मी से प्रेरणा ले सके। पुरस्कृत रेलकर्मियों में घनश्याम विश्वकर्मा, राजेश कुमार सिंहा, प्रमोद कुमार, उमाशंकर सिंह, राजेंद्र गुप्ता तथा अभिषेक कुमार शामिल थे। इसी संदर्भ में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स श्री घनश्याम विश्वकर्मा, राजेंद्र गुप्ता एवं अभिषेक कुमार आदि द्वारा बिलासपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों, ट्रेनिंग सेंटरों, प्रशिक्षण स्थानों, स्कूलों, ट्रेनों सहित अनुबंधित कर्मी आदि को फायर फाइटिंग ट्रेनिंग, आपात स्थिति में ष्टक्कक्र की ट्रेनिंग, फर्स्ट एड, बैंडेज आदि की ट्रेनिंग अत्यंत प्रोफेशनल तरीके प्रदान किया जाता है, ताकि प्रत्येक रेलकर्मी आपात स्थिति के अवसर पर उस चुनौती का सामना कर सकें। संरक्षा सलाहकार राजेश कुमार सिंह विभिन्न स्टेशनों, यार्ड्स, लेवल क्रासिंग समपार फाटकों आदि स्थानों पर गहन निरीक्षण करते हैं तथा संरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए महत्वपूर्ण सलाहकारी तथा संरक्षा प्रशिक्षक की भूमिका का निर्वहन करते हैं। मंडल के मुख्य यातायात निरीक्षक के रूप में श्री प्रमोद कुमार एवं श्री उमा शंकर सिंह नए कार्य की परियोजना के साथ यार्ड रिमॉडलिंग की प्लानिंग, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की प्लानिंग, कार्य के दौरान मैन पावर प्लानिंग तथा कार्य के दौरान संरक्षित ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित करते हैं। उपरोक्त सभी कर्मचारियों के अनुकरणीय प्रयासों की सराहना करते हुये मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय द्वारा उक्त कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री साकेत रंजन भी उपस्थित थे।
संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को दिया गया अवार्ड

By
lochan Gupta
