जैजैपुर। बच्चों से भरी एक स्कूल वैन बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर सोन नदी में जा गिरी। घटना के दौरान वैन में 15 बच्चे सवार थे, जिन्हें नदी में नहा रहे ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम हसौद में संचालित हैप्पी पब्लिक स्कूल की वैन बुधवार की सुबह बच्चों को लेने के लिए गई थी। बच्चों को घर से स्कूल लाया जा रहा था, तभी स्कूली वैन ग्राम पिसौद में बेकाबू होकर सोन नदी में जा गिरी। इस दौरान नदी में आसपास के ग्रामीण नहा रहे थे, जिन्होंने वैन में सवार 15 बच्चों को सकुशल बाहर निकाला, जबकि वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी और सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। विदित हो कि सक्ती जिला अंतर्गत ग्राम हसौद में संचालित हैप्पी पब्लिक स्कूल के वैन में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जहां एक निजी स्कूल संचालक की लापरवाही से कई मासूम बच्चों की जान पर बन आई थी। मासूम बच्चों के जान से खिलवाड़ करने का यह पूरा मामला जैजैपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत हसौद में संचालित हैप्पी पब्लिक स्कूल के संचालक के लापरवाही से जुड़ा हुआ है। स्कूल संचालक, बिना फिटनेस पास कराए वाहन से स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर लाने ले जाने का काम करवा रहे थे। इतना ही नहीं, पैसे बचाने के फेर में स्कूल संचालक मेन रोड से वाहन को ना भेजकर शॉर्टकट रास्ते से आना-जाना कराते थे। यही वजह है कि बुधवार की सुबह जब वाहन चालक स्कूल में पढऩे वाले छात्रों को लेकर पिसौद में सोन नदी पर बने एनीकट को पार कर रहा था, तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो देता है और देखते ही देखते बच्चों से भरी वैन नदी में समा जाती है। नदी में नहा रहे ग्रामीण तत्काल अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए नदी में छलांग लगा कर वैन में फसे बच्चों को बाहर निकालते है और फिन सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजते हैं। इस घटना ने स्कूल संचालक की लापरवाही के साथ ही परिवहन और शिक्षा विभाग के दावों की पोल खोलकर रख दी है, जहां इनके द्वारा हर साल स्कूली बसों एवं वाहनों के फिटनेस जांच के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। बहरहाल, इस पूरे मामले में हैप्पी पब्लिक स्कूल के संचालक की लापरवाही सामने आने के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग किस तरह की कार्रवाई करता है, यह देखने वाली बात होगी।
15 बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सोन नदी में गिरी
नदी में नहा रहे ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला, हसौद में संचालित हैप्पी पब्लिक स्कूल की है वैन
