रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। शुभ मुहूर्त में सुनील सोनी और आकाश शर्मा ने नामांकन भरा। दोनों का जब आमना-सामना हुआ तो आकाश ने सुनील सोनी और बृजमोहन अग्रवाल का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। शुभ मुहूर्त के चलते दोनों प्रत्याशियों ने एक-एक सेट नॉमिनेशन भरा है। आकाश शर्मा 24 अक्टूबर को और बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी 25 अक्टूबर को सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर फिर से नामांकन दाखिल करेंगे। आकाश शर्मा ने कहा कि, माता-पिता का आशीर्वाद लेकर हमने भी मुहूर्त में नामांकन फॉर्म भरा है। युवा साथियों का जोश है महिलाओं का साथ है और बुजुर्गों का आशीर्वाद है सभी लोग हम मिलकर अच्छा चुनाव लड़ेंगे और रायपुर दक्षिण का किला फतह करेंगे। मेरे माता-पिता के संस्कार हैं मैं बड़ों का आदर करता हूं इसलिए मैंने सुनील सोनी के पैर छूए। बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी उम्र में मेरे से बड़े हैं लेकिन यह एक सक्रिय और एक निष्क्रिय आदमी का चुनाव है। दो बार अगर बारिश हो जाती है तो रायपुर दक्षिण की सडक़ों में पानी भर जाता है।
सांसद बृहमोहन अग्रवाल ने प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल की नाराजगी और कांग्रेस की गुटबाजी पर कहा कि, कांग्रेसी समझ नहीं पा रहे हैं कि टिकट किसे मिली है। उन्होंने उदाहरण दिया कि पहले ये तय हो जाए कि भूपेश, महंत, टीएस या मरकाम खेमे को टिकट मिली है, फिर प्रत्याशी के साथ कौन-कौन रहेगा यह तय होगा। दरअसल, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली हुई है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को उप चुनाव की घोषणा की थी। वहीं, कांग्रेस से आकाश शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया है, जिसके बाद से दूसरे दावेदार प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर और कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष की बैठक से दूरी बना ली है।
2023 के विधान सभा का रिजल्ट
दक्षिण की सीट बनने के बाद से 2023 तक हुए चार चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हर बार बड़े अंतराल से हारे हैं। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के कन्हैया अग्रवाल सबसे कम वोटों से हारने वाले प्रत्याशी थे। इस चुनाव में बृजमोहन की लीड महज 17496 थी। दरअसल, राज्य बनने के बाद चौथे चुनाव में भाजपा को एंटी इनकंबेंसी की सामना करना पड़ा था। बृजमोहन किसी तरह रायपुर की यह सीट बचाने में कामयाब हो पाए थे। इसके बाद 2023 के चुनाव में बृजमोहन ने कांग्रेस के डॉ. महंत रामसुंदर दास को सबसे ज्यादा 67 हजार से अधिक वोटों से हराया।
सुनील के पैर छूकर आकाश ने लिया आशीर्वाद
रायपुर दक्षिण उपचुनाव : दोनों ने शुभ मुहूर्त में भरा नामांकन
