रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास की अभिनव पहल से विगत जून माह से पर्यावरण संरक्षण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पूरे जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। वहीं नामचीन समाज सेवी सुनील रामदास का कहना है कि हम मिलकर इस महाअभियान को गति दे रहे हैं। इसका लाभ भावी पीढ़ी को अवश्य मिलेगा साथ ही हमारे पर्यावरण में भी व्यापक सुधार होगा। इस महाअभियान में समाज के सम्मानीय लोग व बच्चे भी जुडक़र इसे नव रुप दे रहे हैं सभी लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आ रही है। यह हम सभी के लिए खुशी की बात है।
रामदास द्रोपदी फाउंडेशन टीम प्रमुख राम यादव के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने शहर के पोस्ट मैट्रिक शासकीय कर्मचारी पुत्री कन्या छात्रावास जिला पंचायत रायगढ़ में वृक्षारोपण का कार्य किया जिसमें श्रीमती अजीत कुमारी बेक अधीक्षिका, श्रीमती पद्मिनी मेहर कर्मचारी, दीपक आचार्य, मिनी केतन डसेना वन विभाग एवं समस्त छात्राओं की उपस्थिति रही। इसके साथ ही पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बंगला पारा रायगढ़ में भी वृक्षारोपण का कार्य किया गया जहां फूल और फलदार पौधे लगाए गएद्य जहाँ छात्राओं के साथ कुमारी प्रियंका दवे हॉस्टल अधीक्षका, दीपक आचार्य, मिनिकेतन डंसेना, संजू, लालसाय, संदीप उपस्थित थे। इसी तरह नवीन शासकीय प्राथमिक शाला कोरिया दादर, विजयपुर और शासकीय प्राथमिक शाला गोपालपुर में भी वृक्षारोपण का कार्य किया गया जहां सरपंच मोटू थे वहीं प्राथमिक शाला कोरियादादार गोपालपुर प्रधान पाठक सुशील गुप्ता,सरपंच प्रतिनिधि हरिहर यादव(सोनू) माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर प्रधान अध्यापिका जयमाला तिर्की, गोमती पटेल, रोज बड़ा, कृष्णा सर, भोगसिंग, मोटू की उपस्थिति रही। इसी तरह कौहाकुंडा मुक़बाधिर आश्रम में भी वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमें फलदार पौधे लगाए गए जहां संचालक सिद्धांत शंकर मोहंती, ज्योतिष यादव, संजू चौहान,संदीप, लाल साय की उपस्थिति रही।