सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिला स्थापना का एक साल पूर्ण होने के अवसर पर खेलभाठा मैदान में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय और विधायक सारंगढ़, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने दीप प्रज्ज्वलित कर नवगठित जिला के उत्सव की शुरूआत की। राज्यगीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेल आयोजित किया गया, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं के द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए गए। खेल भाठा मैदान में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में हरदी हाईस्कूल, पं. लोचन प्रसाद पांडेय शा. महाविद्यालय, प्रांजल मानसिक दिव्यांग स्कूल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। प्रांजल मानसिक दिव्यांग स्कूल के बच्चों के प्रदर्शन से खुश होकर विधायक श्रीमती जांगड़े ने 11 सौ रूपए का नगद इनाम प्रोत्साहन स्वरूप दिया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित कर रहे संसदीय सचिव श्री राय ने कहा कि – क्षेत्र की जनता की सतत् मांग पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की सौगात दी है। इस नवीन जिले का निर्माण उन्हीं की दृढ़ इच्छाशक्ति व संकल्प का सकारात्मक परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि – मुख्य मंत्री ने छत्तीसगढ़ की विलुप्त हो रही संस्कृति, तीज- त्यौहार, परंपरा, मान-सम्मान को वास्तव में संरक्षित किया है, बढ़ावा दिया है। विधायक श्रीमती जांगड़े ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को जिला बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि – यहां 100 बिस्तर अस्पताल, कोसीर को उप-तहसील बनाया गया है और हाल ही में कोसीर को नगर पंचायत बनाने मंत्रि परिषद में निर्णय लिया गया है। विधायक श्रीमती जांगड़े ने स्वर्गीय नंदकुमार पटेल के योगदान को याद करते हुए जिला बनने की संक्षिप्त जान कारी दी।
कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने जिले के पिछले एक वर्ष की उपलब्धि, पूर्ण हुए कार्यों और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि – 01 सितंबर 2022 को जिले का गठन हुआ था और 3 सितंबर को छत्तीसगढ़ के 30वें जिले के रूप में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अस्तित्व में आया। यह जिला रायगढ़ व बलौदाबाजार जिले से विभाजित होकर और रायपुर-बिलासपुर संभाग से विभाजित कर बनाया गया है। कार्यक्रम को श्रीमती मंजू मालाकार और श्री निराकार पटेल ने भी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ श्री निराकार पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ श्रीमती मंजू मालाकार, अध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला श्रीमती तारा शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़ श्रीमती सोनी बंजारे, सदस्य जिला पंचायत रायगढ़ श्री कैलाश नायक, विधायक प्रतिनिधि श्री गनपत जांगड़े, सहित पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, जिला प्रशासन के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला गठन की पहली वर्षगांठ आज जिला मुख्यालय में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय और सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने केक काटकर जिला स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने का हर्षोल्लास मनाया। मंचस्थ अतिथियों ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही ‘सारंगढ़ हर बनगे जिला, बिलाईगढ़ हर बनगे जिला’ गाने पर जन प्रतिनिधियों ने थिरककर अपनी खुशियों का इजहार किया। जिला स्थापना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेलों के दौरान जनप्रतिनिधि टीम और जिला प्रशासन टीम के बीच सांकेतिक स्पर्धा हुई, जिसमें कलेक्टर और एसपी की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने जीत हासिल कर बाज़ी मारी। जनप्रतिनिधियों की टीम में संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय और सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े सहित विभिन्न निकायों के नेतागण शामिल थे।