तमनार। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार की क्वालिटी सर्किल टीम गुणवत्ता के साथ-साथ निरंतर नवीन सुधारात्मक कार्य और काइजन गतिविधियों के लिए जानी जाती है,यह टीम अपने कार्य से संयंत्र में गुणवत्ता का अलख प्रदीप्त करने का काम करते हैं,विगत दिनों ऐसे ही क्वालिटी सर्किल टीमों का चैप्टर स्तर पर कन्वेंशन श्री शंकराचार्य तकनीकी परिसर, भिलाई, छत्तीसगढ़ में सर्व श्री अनिल पांडा जी, जी पी सिंह जी, बी के सिंह जी,जया मिश्रा जी के आतिथ्य में आयोजित हुआ था।इस कन्वेशन का मुख्य उद्देश्य गुणवत्ता समूहों को जागरूक और प्रोत्साहित करना है, जिसके लिए सेमिनार आयोजित की गई थी जहां पर अलग – अलग संयंत्रों से 136 समूहों के 500 से अधिक सदस्यों ने सहभागिता निभाई थी।
इस पूरे आयोजन के दौरान केस स्टडी प्रजेंटेशन, नालेज टेस्ट के साथ विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें अलग-अलग मानकों पर खरा उतरते हुए जिंदल पावर लिमिटेड की टीम आकाश, प्रगति और चिंतन के सदस्यों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति के बदौलत गोल्ड अवार्ड जीत कर संयत्र का मान बढ़ाया इन टीमों में पुष्पक शाह, डॉ. अजय पटनायक, मिनकेतन नायक, जयराम, मकरध्वज, हेमंत पात्रों, संतोष चौधरी, गोपाल पटेल, दुर्गेश, दौलत, सार्थक, आलोक वर्मा, नीलांबर, बीरबल, सुन्दरमणि, सुमित ने अपनी मेहनत से खुद को साबित किया,क्वाडिनेटर दिनेश राठौर जी की अगुवाई में यह टीम अब नेशनल कन्वेशन के लिए ग्वालियर जाएगी। इनके प्रदर्शन से खुश होकर संयंत्र प्रमुख,विभाग के विभाग प्रमुख वरिष्ठ अधिकारियों समेत सभी कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी है।