रायगढ़। समाज सेवा में अग्रणी लायंस क्लब रायगढ दिव्य ऊर्जा ने विगत दिवस रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर आशा निकेतन वृद्धाश्रम एवं कुष्ठ आश्रम मे जाकर अपना समय दिया। साथ ही सभी वरिष्ठजनों को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधकर त्यौहार मनाया तथा उनको नाश्ता करवाया। वहीं अपने बीच क्लब के सदस्यों को पाकर वृद्धजन भी बहुत प्रसन्न नजर आ रहे थे और उन्होने अपना आशीर्वचन देकर आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया गया जिसमें आम, लिची, आंवला, मूंगा, तुलसी के पौधे लगाये गए। वहीं कार्यक्रम में निवृतमान अध्यक्ष ला. मीरा पासवान, अध्यक्ष ला. बसंती सरकार, सचिव ला .उमा तोमर, कोषाध्यक्ष ला. रश्मि यादव व डी.सी. पर्यावरण ला. विनिया कारमोरे की सराहनीय उपस्थिति व सहयोग रहा।
लायंस क्लब दिव्य ऊर्जा ने मनाया रक्षाबंधन पर्व

By
lochan Gupta
