रायगढ़। जिले के पुसौर ब्लॉक के कई माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है शिक्षा विभाग मौन है जिसके कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पालकों में आक्रोश है माध्यमिक विद्यालय पंचपारा में कुल विद्यार्थी106 दर्ज है। सेटअप के अनुसार स्वीकृत पद 6 शिक्षक व 1 प्रधान पाठक है, लेकिन वर्तमान में केवल दो टीचर कार्यरत है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुनीलाल यादव जी का कहना है उसी तरह माध्यमिक विद्यालय बड़े हरदी में केवल 2 शिक्षक कार्यरत हैं यहां के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील पंडा का कहना है कि 18 पीरियड को 2 टीचर कैसे पढ़ाएंगे,इसी तरह माध्यमिक विद्यालय मल्दा में 3 शिक्षक कार्यरत हैं, जिसमें एक संकुल समन्वयक पद पर कार्यरत हैं यहां के मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दिनेश बेहरा का कहना है कि शिक्षा विभाग टीचर की कमी जल्दी पूरी करे शासन हमें शिक्षक नहीं दे रही है।
शासन के नियमानुसार माध्यमिक शाला में 35 बच्चों में एक शिक्षक की सेटअप है, जबकि माध्यमिक विद्यालय बासनपाली में 12 स्टूडेंट्स में 6 शिक्षक प्रति 2 छात्र में एक शिक्षक इसी तरह माध्यमिक विद्यालय देवलसुरर्रा में 62बच्चे में 6 टीचर, माध्यमिक विद्यालय तरडा में 12 बच्चे में 5 टीचर,माध्यमिक विद्यालय भाठनपाली में लगभग 40 बच्चे में 6 टीचर पदस्थ हैं यहां शिक्षक बहुत ज्यादा है फिर भी इनकी ऊपरी पहुंच के कारण इन्हें आसपास जंहा जरूरत है वहां नहीं भेजा जा रहा है और प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को माध्यमिक विद्यालय में भेजा जा रहा है प्राथमिक विद्यालय मल्दा के सहायक शिक्षक जो कि माध्यमिक विद्यालय बड़े हरदी में पदस्थ है शीघ्र वापसी किया जाए। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को प्राथमिक में माध्यमिक विद्यालय के टीचर को माध्यमिक में पदस्थ किया जाए ज्ञात हो कि कलेक्टर कार्तिकेय गोयल जी ने पिछले जनदर्शन में विकास खंड घरघोड़ा प्राथमिक विद्यालय भालुमार के ग्रामीणों की मांग पर शिक्षा विभाग को शीघ्र टीचर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया था लेकिन पुसौर में यह कार्य पूरी नहीं हुई है, अत: भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासन से मांग करते है माध्यमिक विद्यालय पंचपारा माध्यमिक विद्यालय बड़े हरदी माध्यमिक विद्यालय मल्दा में माध्यमिक विद्यालय बासनपाली, माध्यमिक शाला देवलसुरर्रा, माध्यमिक शाला तरदा के अतिशेष शिक्षकों को समायोजित करे।