रायगढ़। विगत 20 अक्टूबर को शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ में चेयरमैन शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल संरक्षण, कॉलेज के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में तथा शनिवारीय गतिविधि कार्यक्रम प्रभारी प्रो भारती जश्वानी एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के संयुक्त नेतृत्व में शनिवारीय गतिविधि के तहत् भारतीय संस्कृति एवं परंपराएं थीम पर रंगोली प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में 14 ग्रुप ने हिस्सा लिया। वही निबंध लेखन प्रतियोगिता में 37 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।रंगोली एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता को जजमेंट जूरी मेंबर शीला बाल साहित्य उद्यान रायगढ़ के श्याम नारायण श्रीवास्तव (संरक्षक) वरिष्ठ बाल साहित्यकार, कहानीकार, श्रीमती उमा तोमर (संरक्षक) सुश्री सुशीला साहू (अध्यक्ष), आनंद सिंघनपुरी (सचिव), श्रीमती आशा बेरीवाल लायंस क्लब प्राइड रायगढ़ के अध्यक्ष एवं शीला बाल साहित्य उद्यान की संरक्षिका श्रीमती रजनी वैष्णव (सदस्य)कन्हैयालाल गुप्ता (सदस्य) की टीम की गरिमामय आतिथ्य व उपस्थिति में अवलोकन कर स्थान दिया गया।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप कक्षा बीएड द्वितीय वर्ष की ग्रुप सरस्वती राठिया,सरिता पटेल, नीता भोय तथा बीएड द्वितीय वर्ष की ग्रुप यशवंती साव,किरण व मनीषा साव रही। वही द्वितीय स्थान बीएससी द्वितीय वर्ष के ग्रुप तरुण सिदार, पप्पू प्रधान एवं सोमनाथ ने प्राप्त किया।तृतीय स्थान बीएससी प्रथम सेमेस्टर के ग्रुप अंजु सानिया एवं पूजा साय रही।वही निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा सरिता पटेल, द्वितीय स्थान मनीषा साव नीता भोय तथा तृतीय स्थान मयंक दास एम एस सी प्रथम सेमेस्टर बॉटनी,सूरज कुमार सारथी तथा तृतीय स्थान पर बिंदिया गुप्ता एम एस सी प्रथम सेमेस्टर बॉटनी,सोमनाथ साहू,रेखा पटेल बीएससी द्वितीय वर्ष रहे। ज्ञातव्य हो कि विगत दिवस 14 सितंबर को हिंदी दिवस पर शीला बाल साहित्य उद्यान के सौजन्य से निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में किया गया था एवं शनिवारीय गतिविधि अंतर्गत आयोजित हुए रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिए स्थान प्राप्त प्रतिभागी छात्र छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ शीला बाल साहित्य उद्यान रायगढ़ की टीम एवं कॉलेज की डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल चेयरमैन शिरीष सारडा, प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उद्बोधन क्रम में शीला बाल साहित्य उद्यान रायगढ़ टीम से श्री श्याम नारायण श्रीवास्तव (संरक्षक) वरिष्ठ बाल साहित्यकार, कहानीकार ने छात्रों द्वारा बनाए गए रंगोली की तारीफ की एवं निबंध लेखन में हिंदी भाषा के मात्राओं वाक्यों से अवगत कराया। आनंद संघवी सचिव शीला बाल साहित्य उद्यान रायगढ़ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा मालूम होती है।सुश्री सुशीला साहू (अध्यक्ष)शीला बाल साहित्य उद्यान रायगढ़ ने रंगोली और निबंध में स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं उज्जवल शुभ्र शुभकामना दी।श्रीमती आशा बेरीवाल लायंस क्लब प्राइड रायगढ़ के अध्यक्ष एवं शीला बाल साहित्य उद्यान की संरक्षिका ने प्रतिभागी सभी छात्र छात्राओं द्वारा बनाए रंगोली देखकर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी प्रतिभावान हैं। जानकी कॉलेज संस्था के चेयरमेन श्री शिरीष सारडा ने सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी। पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में निबंध व रंगोली प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को शीला बाल साहित्य उद्यान रायगढ़ की टीम द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। समारोह के दौरान शीला बाल साहित्य उद्यान रायगढ़ की टीम को संस्था की डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने अपने पूज्य पिता स्व. अमीचंद अग्रवाल (राहगीर) द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकभाषा में लोक कथाओं की प्रथम अनुवादित कृति ‘भाषा का जादू’ पुस्तिका भेंटकर सम्मानित करते हुए उन्होंने शीला बाल साहित्य उद्यान परिवार के प्रति विशेष धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ के साथ अधिक संख्या में रासेयो एवं अन्य छात्र छात्राओं की सहभागिता एवं उपस्थिति रही।