रायगढ़। शहर की महिलाओं ने पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ शहर के बाल उद्यान में झूले को फूल और हरियाली सजावटी सामग्रियों से सजाया जो बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा। सभी महिलाओं ने बारी-बारी से सावन के गीत गाकर एक दूसरे को झूला झुलाया और मीठा प्रसाद के साथ स्वल्पाहार का भी महिलाओं ने आनंद लिया। समिति प्रमुख श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल ने सावन तीज गीत गेम प्रतियोगिता संचालित की जिसमें सभी सदस्य शामिल हुई साथ ही सभी ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया व इसका भरपूर आनंद लिया। इसी तरह की गीत प्रतियोगिता में सभी सदस्यों ने एक से बढक़र एक मधुर गीत सुनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। खुशी का ऐसा हसीन पल देखकर हर किसी का मन पुलकित होकर झूम उठा। और वह पल हम सभी सदस्यों के लिए स्मरणीय यादगार बन गया जिसे भूल पाना नामुमकिन है।अंत में श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल ने सभी सखियों को तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में आयोजन श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, अर्चना प्रीति अग्रवाल उषा निगानिया, निशा अग्रवाल, ममता गर्ग विनीता अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रीना अग्रवाल , प्रमिला, अग्रवाल हेमलता अग्रवाल रुक्मणी अग्रवाल ,वर्षा अग्रवाल रंजीत, अग्रवाल अग्रवाल ललिता पटेल, शिप्रा शर्मा बेबी राठौर सहित सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।