रायगढ़। विगत सात साल पहले मराठा गैंग द्वारा नागपुर सेक्सन में रेलवे संपत्ति की चोरी की गई थी, जिससे उसी समय अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई थी, लेकिन एक आरोपी तब से फरार चल रहा था, जिसे रायगढ़ आरपीएफ शनिवार को गिरफ्तार किया है।
इस संंबंध में रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि विगत 2017 में विनोद मराठा गैंग के आरोपियों द्वारा नागपुर सेक्सन में रेलवे संपत्ति की चोरी की गई थी, जिसकी शिकायत पर उसी समय कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन एक आरोपी तब से फरार चल रहा था। ऐसे में विगत दिनों रेलवे न्यायालय बिलासपुर द्वारा आरोपी तारणी महाकुल पिता बलदाउ महकुल निवासी तालडीह थाना गोडपारा जिला सुंदरगढ़ ओडिशा के खिलाफ एक स्थाई व दो अस्थाई वारंट जारी किया गया था, जिससे रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के दिशा-निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक एसआर अनंत, प्र.आ. पीआर जगत, रणवीर व आरक्षक एसके शर्मा को आरोपी के खोजबीन के लिए रवाना किया गया था। इस दौरान शनिवार को उसके गृहग्राम से गिरफ्तार कर रविवार को बिलासपुर कोर्ट में पेश किया गया है।