रायगढ़। जिले के तमनार क्षेत्र के ग्राम मिलूपारा में बीती रात शार्ट सर्किट से एक हार्डवेयर दुकान में अचानक आग लग जाने की घटना में करोडो का सामान जलकर खाक हो गया। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिलूपारा गांव में स्थित गणेश ट्रेडर्स में बीती रात 12 बजे के आसपास आग लग गई और फिर इस आग ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की जानकारी मिलते ही दुकान संचालक ने इस घटना से तमनार पुलिस को अवगत कराया जिसके बाद पुलिस टीम के अलावा फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था।
दुकान का नही हुआ था बीमा
बताया जा रहा है कि दुकान के बरामदे का बल्प के अलावा दुकान के नेम प्लेट वाला बोर्ड का लाईट जल रहा था जिससे आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से ही दुकान में आगजनी की घटना हुई होगी जिससे दुकान संचालक को काफी नुकसान हुआ है। दुकान संचालक के अनुसार दुकान में करोड़ों का हार्डवेयर सामान रखा हुआ था और दुकान का बीमा भी नहीं हो पाया था।
आगजनी के कारणों की होगी जांच
इस मामले में तमनार पुलिस ने बताया कि आगजनी की सूचना पर उनकी टीम मौके पर पहुंची है, काफी मात्रा में दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है। यहां आगजनी की घटना शार्ट सर्किट से हुई है या किसी अन्य कारण से हुई इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। जांच के बाद ही आगजनी के कारणों का पता लगाया जा सकता है।
हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग
करोड़ों का सामान जलकर स्वाहा, शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
