धरमजयगढ़। शनिवार को रायगढ़ जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय हाटी विकासखंड धरमजयगढ़ में द्वितीय पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित की गई। जिसमें शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों को लेकर पालकों और स्कूल प्रबंधन के बीच विस्तार पूर्वक वार्तालाप हुआ। इस दौरान प्राचार्य एस आर सिदार ने पालकों को संबोधित करते हुए आने वाले अर्ध वार्षिक और वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पालकों और शिक्षकों के मध्य सामंजस्य स्थापित किया जाना चाहिए। प्राचार्य ने आगे कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को कलात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों में भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाना जरूरी है। बैठक के दौरान स्कूल स्टॉफ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। अंत में प्रिंसिपल द्वारा उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया गया।
हाटी आत्मानंद स्कूल में पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित

By
lochan Gupta
