रायगढ़. शुक्रवार की शाम सडक़ किनारे खड़ी ट्रेलर से एक बाइक चालक पीछे से टकराकर घायल हो गया था, जिससे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम महुआपाली निवासी खूबचंद साहू पिता हरिराम साहू (34 वर्ष) शुक्रवार को अपने दोस्त की बिना नंबर होंडा साइन मांग कर तमनार आया हुआ था, जहां से काम निपटने के बाद शाम करीब 6 बजे अपने घर जाने के लिए निकला था, इस दौरान ग्राम इंदिरानगर स्थित जनपद पंचायत तमनार के पास पहुंचा ही था कि सडक़ किनारे खड़ी ट्रेलर क्रमांक सीजी-13 एलए 9175 से जाकर टकरा गया, जिससे उसके सिर व चेहरा में गंभीर चोट आई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दिया, जिससे पुलिस टीम ने उसे उठाकर तमनार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराते हुए घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया। जहां डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल रायगढ़ रेफर कर दिया। ऐसे में परिजन उसे रात करीब 9 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। शनिवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
खड़ी ट्रेलर से टकराकर बाइक चालक की मौत
देर शाम तमनार के इंदिरानगर में हुआ हादसा
