तमनार। सार्वजनिक झूला रथयात्रा महोत्सव केराखोल मे पूर्व विधायक सुनीति राठिया, मण्डल अध्यक्ष बंशीधर चौघरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण राय, जिला पंचायत सदस्य रोहिणी बसंत राठिया,बसंती देवसिंह राठिया,सरपंच हरावती नरेश राठिया अन्य गणमान्य नागरिक,नृत्यकदल, सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बड़े धूमधाम से मनाया गया जहां भगवान श्री कृष्ण को झूला में बिठाकर पूजा अर्चना करते हुए इनामी झूला रथ महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। साथ ही 5 गाँव से पधारे विभिन्न नृत्यक दलों ने अपनी नृत्य कला से सभी दर्शकों एवं अतिथि गण को मंत्रमुग्ध किया और आदिवासी परंपरा से ओतप्रोत अपनी सतरंगी वेशभूषा से सभी के बीच ध्यान आकर्षण का केंद्र बना रहा। झूला रथ नृत्य प्रतियोगिता केराखोल में जामबीरा नृत्यक दल ने प्रथम स्थान को 13 हजार और लमदरहा द्वितीय स्थान को 9 हजार रुपये, कठरापाली तृतीय स्थान को 7 हजार रुपये एवं आमापाली व नवागढ़ के नृत्यक दलों को सान्त्वना पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक सुनीति राठिया ने कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहाकि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से गांव में सांस्कृतिक परंपरा एकता और अखंडता बनी रहती है और धन्य है यहां के लोग जो इतना सुंदर आयोजन कर भक्ति भाव से भगवान की पूजा अर्चना करने में श्रद्धा भक्तिभाव आस्था रखते है इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण अंचल की पारंपरिक प्रतिभाएं उभर कर बाहर आती है। साथ ही सभी नृत्यक दल, ग्रामवासियों एवं दर्शकों को बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए कहा कि हमारे आदिवासी समाज के लिए यह बहुत ही गर्व का विषय है कि देश के सर्वोच्च पद पर एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति पद पर आसीन है। यह हमारे समाज के लिए हर्ष का विषय है।