बरमकेला। विकासखंड के 12 कि.मी.दूर ग्राम पंचायत कपरतुंगा में उप स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक भवन निर्माण का लोकार्पण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तरी गणपत जांगड़े विशिष्ट अतिथि तारा शर्मा अध्यक्ष ज.प.एवं किशोर पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल, सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भारत माता एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। ग्रामीणवासियों को इस उप स्वास्थ्य केंद्र एवं सामाजिक भवन मिल जाने से गांव में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि गांव वालों को जब बुखार सर्दी खांसी है अन्य बीमारी होने से दूर दराज जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जो कि आज गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध हो गया है आसानी से अब ईलाज हो जायेगा। जिससे बहुत खुशी जाहिर कर रहे हैं वही गांव में दशकर्म, शादी, पार्टी, सामूहिक कार्यक्रम करने के लिए निश्चित जगह नहीं था जो कि सामुदायिक भवन के रूप में आज ग्राम वासियों से मिलने से इस भवन में सभी कार्य किया जाएगा जिससे गांव वालों को बहुत सुविधा उपलब्ध होगी।इस अवसर पर सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े जी, जनपद अध्यक्ष तारा अरुण शर्मा जी, जनपद उपाध्यक्ष किशोर पटेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल, जनपद सदस्य गनपत जांगड़े, रायगढ़ विधायक प्रतिनिधि अरुण शर्मा, सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि कन्हैयालाल सारथी, पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष संपत पटेल, सरपंच भगवती साहू, उप सरपंच लक्ष्मी साहू, डॉ हरिशंकर पटेल, शिव साहू, परमानन्द साहु, खीरसागर साहू, बद्री साहू, अजय साहू, सरोज साहू, शक्राजीत साहू, कुबेर सिधार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।