रायगढ़. शहर की सडक़ों से गुजरने वाले भारी वाहनों पर नकेल कसने के लिए यातायात विभाग कार्रवाई शुरू कर दी है। जिससे विगत 28 दिनों में 630 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूली की गई है। साथ ही वाहन चालकों को हिदायत भी दी जा रही है ताकि दोबारा शहर में प्रवेश न करें।
उल्लेखनीय है कि जब से गोबर्धनपुर मार्ग को बंद किया गया है, तब से भारी वाहनों का शहर के सडक़ों से गुजरना आम हो गया है। हालांकि इसके पहले भी रात के समय शहर से होकर भारी वाहन गुजरते थे, लेकिन इनकी संख्या कम होने से ज्यादा दिक्कत नहीं थी, लेकिन अब इनकी संख्या काफी बढ़ गई है, जिसको लेकर अब यातायात विभाग भी पूरी सक्रियता से जांच शुरू कर दिया है। जिससे शहर में घुसते ही इनको पकडकऱ चालानी कारवाई किया जा रहा है। इस संंबंध में विभागीय अधिकारियों की मानें तो विगत 23 सितंबर से जांच अभियान तेज किया गया है। इस दौरान दिन हो या रात हर समय इन वाहन चालकों पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में अभी विगत 28 दिन में ही 630 प्रकरण बनाया गया है, जिससे 8 लाख 25 हजार 275 रुपए चालान वसूला गया है। साथ ही अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगी, ताकि शहर के अंदर से भारी वाहन न गुजरे।
इंदिरा बिहार से घुस रही वाहन
उल्लेखनीय है कि गोबर्धनपुर मार्ग बंद होने के बाद तमनार की ओर से आने वाली इंदिरा बिहार से बोईरदादर होते हुए चक्रधरनगर फिर कलेक्टोरेट के सामने से होते हुए मरीन ड्राइव होकर निकल उर्दना की ओर निकल रही है, हालांकि दिन के समय तो नहीं आती है, लेकिन जैसे ही रात होता है, इनका आवागमन शुरू हो जाता है। जिससे सुबह के समय शहर की सडक़ों में आयरन ओर और गिट्टी पत्थर बिखरा आसानी से देखा जा सकता है।