सारंगढ़-बिलाईगढ़। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बरमकेला क्षेत्र के कटंगपाली चौक में बहुप्रतिक्षित मांग चंद्रपुर-सरिया-कंचनपुर मुख्य मार्ग का जीर्णोद्धार हेतु सडक़ निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने सडकों के निर्माण कराने की तैयारी की। बजट सत्र में स्वीकृति मिली तो लोकसभा चुनाव का आदर्श चुनाव आचार संहिता लग गया, 4 जून 2024 को आचार संहिता हटने के बाद बारिश के दिनों में सडक़ों का कार्य नहीं होता। ऐसे में आज 13.51 करोड़ रुपए की लागत से 10 किलोमीटर लंबी सडक़ हेतु भूमिपूजन कर रहे हैं। ओपी चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस सडक़ निर्माण में गुणवत्ता व समयावधि का ध्यान रखें। किसी को मंत्री के नाम पर कोई कमीशन नहीं देना है। हमारी सरकार केवल विकास की राजनीति करती हैं। इसके पहले वित्त मंत्री ने 31 सौ रुपए में धान खरीदी, महिलाओं को महतारी वंदन योजना और मोर आवास, मोर अधिकार के तहत राज्य में 9 लाख 32 हजार हितग्राहियों को प्रथम किश्त जारी करने की बात कही। ओपी चौधरी ने कहा कि इस जर्जर सडक़ को सुदृढ़ करने के लिए विगत वर्षों में वे स्वयं घरघोडा से रायगढ़ तक पदयात्रा और उनके अन्य साथियों ने भी कई प्रदर्शन किया था।
सरिया में विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
सारंगढ़-बिलाईगढ़। वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सरिया में चौहान समाज का सामुदायिक भवन का और सरिया के विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। ओ पी चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में शामिल सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया क्षेत्र में कई विकास कार्यों को साकार किया है। उन्होंने कहा कि जब तक मेरी सांस चलती रहेगी। मैं विकास के लिए कार्य करुंगा चाहे इसके लिए मुझे जीतना भी मेहनत क्यों न करना पड़े, मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं जब कलेक्टर था, तो अपने दम पर बना था, लेकिन अब मैं जब जनप्रतिनिधि बना हूं, तो आप लोगों के दम से बना हूं। मैं आप लोगों के आशीर्वाद को भूल नहीं पाऊंगा और आज आप लोगों के बीच में हूं। मुझे आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए। आप लोग के आशीर्वाद ही मुझे विकास कार्य करने में ताकत देती है। यहां के जनसमस्या के समाधान करने की घोषणा किया था और अपने घोषणा के अनुरूप आज भूमि पूजन कर विकास कार्य को मूर्त रूप देने आया हूं। जनहित के कार्य के लिए सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा शेड निर्माण की मांग किए जाने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 10 लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण की घोषणा की।
ओपी चौधरी ने चंद्रपुर-सरिया-कंचनपुर मार्ग का किया भूमिपूजन
13.51 करोड़ रुपए की लागत से 10 किलोमीटर लंबी सडक़ का होगा जीर्णोद्धार, लंबे अरसे की मांग हुई पूरी
