रायगढ़। स्वच्छता पखवाडा 4.0 विशेष जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुभारंभ भारत सरकार के जन आंदोलन स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अतर्गत डॉ. हेमन्त शरद पांडे, महाप्रबंधक एसईसीएल, रायगढ़ क्षेत्र के कुशल मार्गदर्शन में आमजनों के मध्य स्वच्छता के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने, स्वच्छता की महत्ता स्वास्थ्य एवं जीवन शैली पर प्रभाव व्यक्तिगत एवं सामाजिक उत्तरदायित्व तथा राष्ट्रीय जन आआंदोलन में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ग्रामीण स्तर पर खेल-कूद का आयोजन किया जा रहा है।
स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा के इस विशेष अभियान में दो दिवसीय ग्रामीण स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 18.10.2024 को डी.ए.व्ही. स्कूल मैदान एसईसीएल, छाल उपक्षेत्र में शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय महाप्रबंधक (संचालन) श्री के.सी. सुरेन्द्रनाथ, एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के मुख्य अतिथ्य में किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा ग्रामीण खेल एवं स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव तथा खेल भावना से सामाजिक उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यबोध के संबंध में विस्तार से अपने विचारों से उपस्थित खिलाडिय़ों, जन प्रतिनिधियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों एवं दर्शकों को अवगत कराया।
ग्रामीण स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता का प्रारंभिक मैच ग्राम-पुसल्दा एवं ग्राम रामनगर बोजिया के खिलाडिय़ों से मुख्य अतिथि महोदय का परिचय पश्चात् खेल का शुभारंभ किया गया, जिसमें ग्राम पुसल्दा टीम विजयी रहा। ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर श्री अजय कुमार चौबे, उपक्षेत्रीय प्रबंधक, छाल उपक्षेत्र ने भी उपस्थित खिलाडिय़ों एवं जन समूह को स्वच्छता ही सेवा एवं सामूहिक जन भागीदारी की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये। कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एसईसीएल, रायगढ़ के संयुक्त सलाहकार समिति, क्षेत्रीय कल्याण समिति, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति, एसटी/ एससी/ओबीसी, इन्मोसा एवं सिस्टा तथा प्राचार्य डीएव्ही स्कूल एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।