सारंगढ़। शाकउ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आरपी आदित्य डीईओ एलपी पटेल ने विभाग के विभिन्न मुद्दों और शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर जिले शिक्षाविभाग के अधिकारियों प्राचार्यों, संकुल समन्वयकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने कहा बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। सभी शिक्षकों को समय अनुसार उपस्थिति,बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति निश्चित करने की जिम्मेदारी सबकी है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यालय द्वारा चाही गई जानकारी प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा मे उपलब्ध कराये। सभी अधिकारी, संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयकों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में निरंतर मॉनिटरिंग करें और निरीक्षण पंजी मे सभी आवश्यक जानकारी को अंकित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को गतिविधियुक्त और तकनीकी शिक्षा दे ताकि बच्चे रुचि,उत्साह और जिज्ञासा के साथ पठन पाठन करें। संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहें कि प्रत्येक जरूरतमंद बच्चों को समय अनुसार सभी योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप दे। मध्यान्ह भोजन, पुस्तक वितरण, सरस्वती सायकल, छात्रवृत्ति, इंस्पायर्ड अवार्ड, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन आदि जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ईमानदारी और गंभीरता पूर्वक कार्य करें। जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने कहा कि शिक्षा के विविध आयामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए निरंतर जमीनी स्तर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक विद्यालयों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग लगातार करें और जमीनी स्तर पर शासन प्रशासन के मंशानुरूप परिणाम देने हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को पठन पाठन के साथ साथ नियमित रूप से प्रायोगिक कार्य कराए जिस से बच्चों स्वय करके सीखने की क्षमता विकसित हो सके। जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने प्रचायों से कहा कि लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी अनिवार्य रूप से दे ताकि समुचित कार्यवाही किया जा सके। संकुल केंद्रों मे शिक्षकों की उपस्तिथि पंजी, अवकाश स्वीकृति पंजी,संकुल समन्वयकों की डेली डायरी,भ्रमण पंजी को विशेष रूप से संधारित करें। इस महत्वपूर्ण बैठक में संयुक्त संचालक आरपी आदित्य, डीईओ एलपी पटेल तीनों विकासखंडों के बीईओ, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी, संकुल प्राचार्यो समन्वयकों की उपस्थिति रहा।