रायगढ़। एक नवविवाहिता ने अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उदउदा निवासी कमल बैगा करीब 6 माह पहले थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी उतरी मांझी से प्रेम विवाह कर दूसरी पत्नी के रूप में रखा था, और दोनों धरमजयगढ़ में ही रहकर रोजी-मजदूरी कर जीवन व्यतित कर रहे थे। इस दौरान सोमवार को कमल काम करने चला गया तो अज्ञात कारण से उत्तरी ने कीटनाशक का सेवन कर ली। ऐसे में जब रात करीब 8 बजे घर पहुंचा तो इसकी तबीयत काफी नाजूक हो गई थी, जिससे उसे उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल ले गया, जहां रातभर उपचार के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो मंगलवार को डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे शाम को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था। ऐसे में बुधवार को सुबह अचानक उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतिका का पति कमल बैगा ने बताया कि उसका पहले शादी हो गई थी,जिससे उसके तीन बच्चे भी है, ऐसे में उसने अपनी पत्नी व तीनों बच्चों को अपने पैतृक ग्राम उदउदा में रखता था। साथ ही करीब दो साल पहले जब धरमजयगढ़ काम करने आया तो उस बीच उत्तरी मांझी से उसको प्रेम हो गया, जिससे उत्तरी के परिजनेां ने उसकी दूसरी शादी भी कर दी, लेकिन उत्तरी अपने पहले पति के पास नहीं रही और वहां से आकर कमल बैगा से शादी कर ली तब से कमल उत्तरी को धरमजयगढ़ में रखता था और पहली पत्नी को अपने गांव में रखता था। वहीं कमल का कहना था कि दोनों पत्नियों का वह पूरा ध्यान रखता था, जिससे इनके बीच कभी विवाद की स्थिति नहीं बनती थी, इकसे बाद भी किस कारण से उसने खुदकुशी की है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।