रायगढ़। जिला अस्पताल के सर्वर में दिक्कत आने के कारण यहां उपचार कराने आने वाले मरीज व परिजनों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ा, साथ ही मेडिकल बोर्ड होने के कारण भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिससे इनको भी घंटों कतार में खड़े होने के बाद भी बगैर जांच कराए ही लौटना पड़ा।
उल्लनीय है कि बुधवार को मेडिकल बोर्ड होने के कारण जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग मेडिकल बनवाने के लिए पहुंचे थे, साथ ही इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव होने चलते लोगों के भी सेहत पर असर पड़ रहा है। जिसके चलते बुधवार को सुबह से ही ओपीडी काउंटर व आईपीडी काउंटर पर मरीज व उनके परिजनों की लंबी कतार लग गई थी। इस दौरान सुबह करीब 10 बजे अचानक जिला अस्पताल का सर्वर ही फेल हो गया, जिससे पर्ची कटाने के लिए कतार में खड़े लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों का कहना था कि अब एआईए का जमाना है, जिसके चलते ओपीडी से लेकर आईपीडी तक सब कुछ ऑन लाईन हो गया है। जिससे मेनुअल काम तो लगभग बंद ही हो गया है, जिससे घंटाभर इंतजार के बाद भी सर्वर में सुधार नहीं हो पाने से कतार लगातार बढ़ती जा रही थी। ऐसे में कई मरीजों का जांच नहीं हो पाने के कारण बगैर उपचार के वापस लौटना पड़ा। ऐसे में शहर के आसपास के लोग तो दूसरी पाली में आकर जांच करा लिए, लेकिन दूर-दराज के मरीजों को वापस लौटना पड़ा, जिससे इनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब हो कि बुधवार को सर्वर फेल होने के बाद जब ज्यादा लोगों की ज्यादा भीड़ हो गई तब अस्पताल कर्मचारियों द्वारा मेनुअल पर्ची देना शुरू किया गया, लेकिन इस दौरान कतार अधिक होने के कारण ओपीडी बंद होने का समय हो गया, जिससे ज्यादा मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा। जिसको लेकर मरीज व परिजनों में नाराजगी देखी गई। इस संबंध में मेडिकल बनवाने के लिए आए लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि बुधवार को जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड बैठता है, लेकिन आज सर्वर फेल होने से किसी की जांच नहीं हो पाया तो किसी का एक्स-रे व ब्लड जांच की रिपोर्ट नहीं मिली है। ऐसे में अब इनको अगले बुधवार का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में कई लोग ऐसे थे, जिनको नौकरी के लिए मेडिकल जांच कराना था, जिससे इनको अब फिर सप्ताहभर का इंतजार करना पड़ेगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
विभागीय अधिकारियों का कहना था कि विगत दो-तीन दिन से दिल्ली से ही सर्वर से दिक्कत आ रही है, जिससे बुधवार को कई घंटे तक सर्वर बंद रहा। हालांकि कुछ मरीजों को मेनुअल पर्ची दी गई, ताकि उनका तत्कालिक जांच हो सके, ऐसे में अब जितने की मेनुअल पर्ची कटी है, उनको भी अब दोबारा ऑनलाईन करना पड़ेगा, जिससे मरीजों के साथ कर्मचारी भी परेशान हो रहे हैं।
जिला अस्पताल का सर्वर हुआ फेल, मरीजों की लगी लंबी कतार
बढ़ रहे भीड़ को देखते हुए मेनुअल पर्ची काटनी पड़ी कर्मचारियों को
