जशपुर। जिले में एक बार फिर शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने का मामला सामने आया है. बगीचा विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक कमला राम भगत पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल में पदस्थ एक अन्य शिक्षक के साथ मारपीट की. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में अपने साथी शिक्षक से गाली-गलौज और मारपीट करते नजर आ रहा है. मारपीट के दौरान दूसरे शिक्षक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पाए गए हैं. वहीं शिक्षक वीडियो में खुद एक बोतल शराब पिकर आया हुं कहता भी दिख रहा है. बता दें की जशपुर में आए दिन शराबी शिक्षकों का कारनामा देखने को मिलता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।