भिलाईनगर। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुर्सीपार थाने में सुनील धृतलहरे निवासी न्यु खुर्सीपार का रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत 12 अक्टूबर की रात्रि मे प्रार्थी अपने मोहल्ले की समिति मा वैष्णो मित्र मंडल के सदस्यो के साथ पंडित नेहरू स्कुल में गरबा कार्यक्रम देख रहे थे। उसी दौरान रात करीबन 10:30 बजे गरबा कार्यक्रम बंद करवा रहे थे। उसी समय जुगनू ऊर्फ हरिशंकर, लोकेश्वर सोनवानी व कृष्णा शर्मा ऊर्फ बैगा आये और गरबा कार्यक्रम को क्यो बंद करवा रहे हो, हम लोग नाचेंगे गाना बाक्स बजाओ बोले तब प्रार्थी बोला रात अधिक हो गया है। बंद करने का समय हो गया है। अब नही बजायेंगे बोलने पर जुगनू उग्र होकर मार दूंगा धमकी देते हुए प्रार्थी की हत्या करने की नीयत से अपने जेब से धारदार चाकू निकाला और प्रार्थी के दाहिने सीने के नीचे मार दिया। जिससे खून निकलने लगा तब प्रार्थी के साथी राहुल केसरवानी और आकाश चौहान बीच बचाव करने आये। तब जुगनू का साथी लोकेश्वर सोनवानी ने अपनी जेब से धारदार चाकू निकालकर आकाश चौहान के नाभी के नीचे गुप्तांग के पास मार दिया। जिससे खून निकलने लगा उसी दौरान जुगनू का दुसरा साथी कृष्णा शर्मा ऊर्फ बैगा बीच बचाव करने आये प्रार्थी के साथी राहुल केसरवानी को दाहिने कमर के उपर चाकू मार दिया था जिससे खून निकलने लगा।और वे लोग कहने लगे कि यदि तुम लोग रिपोर्ट लिखाओगे तो तुम तीनो को जान से खतम कर देगें।उसके बाद जुगनू ,लोकेश्वर सोनवानी व कृष्णा शर्मा ऊर्फ बैगा वहां से भाग गये। कि सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई।जिस पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक हरिश पाटिल द्वारा हत्या का प्रयास सबधी धाराओं के तहत कार्यवाही करने निर्देशित करने पर थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज हमराह टीम कार्यवाही करते हुए थाना खुर्सीपार पुलिस ने घटनाक्रम में घायल लोगों को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया गया। जिसे शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी रिफर करने पर शकरा चार्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया। सुनील घृतलहरे को ईलाज पश्चात छुट्टी दे दी गई। खुर्सीपार पुलिस व एसीसीयू टीम आरोपियों की धर पकड हेतु आरोपीगणो के लोकेशन लेकर मिलने के सभी संभावित स्थानो पर दबिश देकर घेराबंदी कर हरिशंकर यादव उर्फ जुगनु, कृष्णा शर्मा उर्फ बैगा तथा एक नाबालिक बालक को पकड कर थाना लाया गया। जिसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी हरिशंकर यादव उर्फ जुगनु पिता मंशाराम यादव उम्र 23 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर वार्ड 51 बाबा चौक खुर्सीपार कृष्णा शर्मा उर्फ बैगा पिता भरत शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर जोन, खुर्सीपार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया एवं घटनाक्रम में शामिल नाबालिक बालक का सामाजिक पृष्टभूमि तैयार कर किशोर न्याया बोर्ड दुर्ग पेश किया गया है।उक्त कार्यवाही में थाना खुर्सीपार से निरीक्षक श्री अम्बर सिंह सउनि इलिजाबेथ कुजुर आरक्षक हेमत साहू, हर्षकांत देवांगन, चंद्रभान चौहान, अमन शर्मा, सुभाष यादव, पंकज सिंह, तेज प्रकाश एवं एसीसीयू प्रभारी तापेश्वर नेताम आरक्षक राकेश अन्ना, गुनीत निर्मलकर, रिन्कू सोनी भावेश पटेल की विशेष भूमिका रही। आरोपियों को धारा 109.3 (5) बीएनएस के तहत गिरफ्तारी की गई हैं।
दो पक्षो मे हुई खुनी भिडंत, एक नाबालिक सहित तीन गिरफ्तार

By
lochan Gupta
